फिरोजाबाद:यूपी के फिरोजाबाद जिले में रविवार की तड़के एक आढ़तिया की बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और हत्या के खुलासे का निर्देश थाना पुलिस को दिया. युवक की मौत की खबर सुन परिजनों के होश उड़ गए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि आज मृतक की सगाई का कार्यक्रम था. आढ़ती की हत्या के बाद से सगाई की खुशी मातम में बदल गई.
फिरोजाबाद के सिरसागंज निवासी पवन पुत्र दिवाकर सिंह निवासी ग्राम रामकुंआ हाल निवासी अरांव रोड सिरसागंज रविवार सुबह चार बजे अपनी आढ़त पर बाइक से जा रहा था. तभी पीछे से बाइक पर आ रहे दो बदमाशों ने उसे बाइक पर चलते समय गोली मार दी. गोली लगते ही युवक नीचे गिर गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में आढ़तिया को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और हमलावरों की तलाश में जुटी है.