फिरोजाबादः अगर आप पेशे से किसान हैं और आलू,गेंहू ,बाजरा और धान की परम्परागत खेती आपके लिए फायदेमंद नहीं हो रही है तो आप इस बार लहसुन की खेती कर अपनी आय दो गुनी कर सकते हैं.
फिरोजाबाद का उद्यान विभाग इस खेती को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठा रहा है. इसकी खेती के लिए किसान उद्यान विभाग से मुफ्त बीज ले सकते हैं.
इस बार जिले में 200 हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि में लहसुन की फसल का लक्ष्य रखा गया है. बीते वर्ष 50 हेक्टेयर जमीन पर लहसुन की फसल हुई थी.
उद्यान विभाग राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत कई फसलों पर सब्सिडी भी दे रहा है. इसका लाभ किसान उठा सकते हैं.
इस बार उद्यान विभाग का फोकस लहसुन की खेती को बढ़ावा देने पर है. अभी तक जिले की जसराना तहसील में ही इसकी खेती होती थी. अब पूरे जनपद में इसे बढ़ावा देने के प्रयास किए जा रहे हैं. किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है.