फिरोजाबादः जिले में कुछ असामाजिक तत्वों ने संविधान रचयिता बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर प्रशासन और पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे और नई मूर्ति की स्थापना कर मामले को शांत किया. कुछ संदिग्ध लोगों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस का कहना है कि जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
थाना नसीरपुर इलाके के गांव केसरी में 14 अप्रैल को भीमराव आंबेडकर की जयंती बड़ी धूमधाम से मनायी गयी. देर शाम को दो पक्षों में किसी बात को लेकर झगड़ा भी हुआ. शुक्रवार की सुबह जब लोग पार्क में गए तो वहां बाबा साहब की मूर्ति खंडित दिखाई पड़ी मिली. बाबा साहब की मूर्ति खंडित होने की जानकारी मिलने पर गांव में तनाव फैल गया. किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मामला संवेदनशील होने की वजह से कई थानों की पुलिस और तहसीलदार, सीओ सिरसागंज मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर शांत किया. पुलिस ने इस मामले में कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. साथ ही नई प्रतिमा भी स्थापित करायी, तब कहीं जाकर मामला शांत हो सका.