फिरोजाबाद: यूपी पशुपालन विभाग के निदेशक संतोष कुमार मालिक शनिवार को जिले में पहुंचे, जहां उन्होंने भरतपुरा गांव स्थित अस्थाई गोशाला का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जेल प्रशासन द्वारा दिए गए काऊ कोट भी गायों को पहनाए. उन्होंने गोशाला के केयर टेकर को निर्देश दिए कि वह गोबर से कंपोस्ट खाद बनाएं, जिससे गोशाला आत्मनिर्भर बन सके.
पशुपालन विभाग के निदेशक ने गोशाला का किया निरीक्षण
उत्तर प्रदेश पशुपालन विभाग के निदेशक संतोष कुमार मालिक शनिवार को फिरोजाबाद जिले में पहुंचे. यहां उन्होंने भरतपुरा गांव स्थित अस्थाई गोशाला का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जेल प्रशासन द्वारा दिए गए काऊ कोट भी गायों को पहनाए.
जिला जेल में गायों के लिए काऊ कोट बनाये जा रहे हैं. निष्प्रयोज्य कंबलों को प्रयोग में लगाकर दोनों तरफ टाट के बोरे लगाकर ट्रिपल लेयर का काऊ कोट बनाया गया है. जेल प्रशासन द्वारा पशुपालन विभाग को 50 काऊ कोट दिए गए हैं, जिन्हें पशुपालन विभाग के निदेशक संतोष कुमार मलिक ने भरतपुरा गांव की गोशाला में पहुंचकर गायों को पहनाया.
निदेशक ने गाय का पूजन भी किया और उन्हें गुड़ भी खिलाया. उन्होंने गायों के चारे के इंतजाम को देखा. साथ ही यह भी देखा कि गायों को सर्दी से बचाने के क्या इंतजाम हैं. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सभी जगहों पर गोशालाओं में गायों को सर्दी से बचाने के निर्देश दिये हैं. साथ ही यह भी निर्देश दिये हैं कि गायों के गोबर से कंपोस्ट खाद बनाई जाए, जिससे गोशालाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा सके.