उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की चाकुओं से गोदकर हत्या, खेत में मिला शव - फिरोजाबाद में महिला की हत्या

फिरोजाबाद में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए है. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है.

Etv Bharat
आंगनवाड़ी महिला की चाकुओं से गोदकर हत्या

By

Published : Aug 8, 2023, 9:08 PM IST

फिरोजाबाद:जनपद में मंगलवार की दोपहर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गयी. महिला का शव बाजरा के खेत से बरामद हुआ. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर साक्ष्य जुटाए. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. घटना के खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है.

जसराना थाना क्षेत्र के गांव नगला मान कटरई सिंह निवासी कुसुमलता पत्नी हरिश्चंद्र गांव नगला कैंकन में आंगनबाड़ी केंद्र में नौकरी करती थी. मंगलवार को सुबह वह केंद्र गयीं थी. लेकिन, दोपहर तक नहीं लौटीं. इसी बीच जानकारी मिली कि एक महिला का खून से लथपथ शव बाजरा के खेत में पड़ा है. जिसकी हत्या चाकू से गोदकर की गई है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी. जानकारी मिलने पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गयी. मृतक की शिनाख्त कुसुमलता के रूप में हुई है.

इसे भी पढ़े-किशोरी के साथ दुष्कर्म में तीन सहेलियों पर पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज, घर से बुलाकर ले गई थीं

ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी है.जानकारी मिलने पर थाना पुलिस के साथ- साथ सीओ जसराना और एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली. पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. घटना के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है. एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा का कहना है कि घटना के खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है. घटना का जल्द खुलासा किया जायेगा.

यह भी पढ़े-आशाओं को हर महीने की सात तारीख तक दी जाए प्रोत्साहन राशि : डिप्टी सीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details