फिरोजाबाद:जनपद में मंगलवार की दोपहर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गयी. महिला का शव बाजरा के खेत से बरामद हुआ. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर साक्ष्य जुटाए. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. घटना के खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है.
जसराना थाना क्षेत्र के गांव नगला मान कटरई सिंह निवासी कुसुमलता पत्नी हरिश्चंद्र गांव नगला कैंकन में आंगनबाड़ी केंद्र में नौकरी करती थी. मंगलवार को सुबह वह केंद्र गयीं थी. लेकिन, दोपहर तक नहीं लौटीं. इसी बीच जानकारी मिली कि एक महिला का खून से लथपथ शव बाजरा के खेत में पड़ा है. जिसकी हत्या चाकू से गोदकर की गई है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी. जानकारी मिलने पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गयी. मृतक की शिनाख्त कुसुमलता के रूप में हुई है.