फिरोजाबादः जिले के टूण्डला इलाके में टोल प्लाजा के पास एक हादसा हो गया. इस एक्सीडेंट के बाद सड़क पर जाम जैसी स्थिति हो गई. जिसे खुलवाने गई पुलिस की गाड़ी को अनियंत्रित टैंकर ने टक्कर मार दी. जिसमें सवार दो पुलिसकर्मी बुरी तरह से जख्मी हो गये. जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जाम खुलवाने पहुंची पुलिस की गाड़ी को बेकाबू टैंकर ने मारी टक्कर, दो पुलिसकर्मी घायल - पुलिस की गाड़ी को बेकाबू टैंकर ने मारी टक्कर
फिरोजाबाद में एक्सीडेंट के बाद लगे जाम को खुलवाने में लगी पुलिस की गाड़ी को एक बेकाबू टैंकर ने टक्कर मार दी. हादसे में पुलिस के दो जवान घायल हो गये.
ये हादसा फिरोजाबाद के टूण्डला इलाके का है. जहां टोल प्लाजा के पास एक एक्सीडेंट हो गया. जिसके बाद वहां जाम लग गई. स्थानीय लोगों ने जाम की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस जब जाम खुलवाने पहुंची इसी दौरान एक बेकाबू टैंकर ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी. जिससे उसमें बैठे दो पुलिसकर्मी बुरी तरह से घायल हो गये. बताया जा रहा है कि सवारियों को लेकर जा रही एक टाटा मैजिक गाड़ी को एक अनियंत्रित केंटर ने टक्कर मार दी. घटना के बाद मौके पर जाम लग गया था. इस हादसे में एक महिला भी घायल हो गई. इसी दौरान आगरा की ओर से आ रही एक टैंकर ने पुलिस की जीप को टक्कर मार दी. जिसके बाद अफरा तफरी मच गई. स्थानीय लोगों की मदद से घायल सिपाहियों को गाड़ी से निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने दोनों गाड़ियों को कब्जे में ले लिया है. जबकि दोनों के ड्राइवर फरार हो गये हैं. घायल पुलिसकर्मियों की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है.
इसे भी पढ़ें- एंबुलेंस कर्मियों का धरना : शुक्रवार को 3500 और कर्मी बर्खास्त, शनिवार से शुरू हो रही नई भर्ती