फिरोजाबादः जनपद में सोमवार को नेशनल हाईवे पर अमोनिया गैस से भरे एक टैंकर के पलटने से हड़कंप मच गया. टैंकर से गैस रिसाव के कारण हाईवे पर कई घंटे तक दहशत रही. हाईवे की एक साइड बंदकर दूसरी साइड से वाहनों को निकाला गया. करीब 4 से 5 घंटे तक यह सिलसिला चला. हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है. चालक और परिचालक घायल हुए हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. हादसे की वजह चालक को झपकी आना बताया जा रहा है.
यह घटना सोमवार को आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर फिरोजाबाद जनपद की सीमा में सिरसागंज थाना क्षेत्र में गांव कठफोरी के पास हुई. पुलिस के मुताबिक यहां पर अमोनिया गैस से भरा हुआ एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया और उससे गैस का रिसाव होने लगा. यह टैंकर कानपुर से पंजाब जा रहा था. टैंकर के पलटने की जानकारी किसी ने पुलिस को दी.