उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रिटायर्ड IPS अमिताभ ठाकुर बोले- नेता जी के प्रभाव की वजह से मैनपुरी में डिंपल यादव को मिल सकती है जीत

रिटायर्ड आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने रविवार को फिरोजाबाद का दौरा किया. इस मौके पर उन्होंने मैनपुरी उपचुनाव के लिए अपनी पार्टी के प्रत्याशी की घोषणा की. साथ ही पुलिस महकमें में फैली अव्यवस्थाओं को उजागर करने वाले सिपाही की सराहना की.

पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर
पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर

By

Published : Nov 13, 2022, 7:38 PM IST

फिरोजाबाद:रिटायर्ड आईपीएस अफसर (Retired ips officer) और अधिकार सेना पार्टी के संयोजक अमिताभ ठाकुर रविवार को फिरोजाबाद पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने पुलिस महकमें मेंखराब खाने का वीडियो उजागर करने वाले सिपाही मनोज कुमारकी सराहना की. अभिताभ ठाकुर ने कहा कि पुलिस विभाग के अंदर की गंदगी को दूर करने की जरूरत है. इसके लिए सिपाही मनोज कुमार जैसे लोगों का हौसला बढ़ाना जरूरी है.

रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने कहा कि पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार फैला है. चुनिंदा लोग मलाईदार थानाध्यक्ष की कुर्सी पर बैठे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार तानाशाही कर रही है. सरकार सामाजिक कार्यकर्ताओं और पत्रकारों को भी जेल भेजने का काम कर रही है. फिरोजाबाद दौरे पर अमिताभ ठाकुर ने मैनपुरी में होने वाले उपचुनाव पर भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि दिवंगत सपा नेता मुलायम सिंह काफी प्रभावशाली नेता थे.

पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर
नेता जी के आशीर्वाद से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को जीत मिल सकती है. इस मौके पर अमिताभ ठाकुर ने मैनपुरी में होने वाले उपचुनाव में अपनी अधिकार सेना पार्टी के प्रत्याशी का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि अधिकार सेना पार्टी निकाय चुनावों में दमदारी के साथ भाग लेगी. सपा की पारिवारिक कलह के सवाल पर उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को अपने चाचा शिवपाल यादव को साथ लेकर चलना चाहिए.

बता दें कि कांस्टेबल मनोज कुमार ने ड्यूटी के दौरान फिरोजाबाद में खराब खाने का वीडियो वायरल किया था. इसके बाद मनोज कुमार ने गाजीपुर जिले में पुलिस लाइन के किचन के सामने बने शौचालय और बेसिन की गंदगी उजागर की थी. ये दोनों वीडियो वायरल करने के बाद सिपाही चर्चा में आया था. अलीगढ़ निवासी मनोज कुमार मौजूदा समय में गाजीपुर पुलिस लाइन में तैनात है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details