फिरोजाबाद: पुलिसलाइन की मैस के खाने को घटिया बताकर हंगामा करने वाले सिपाही मनोज कुमार को रिटायर्ड आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर की अधिकार सेना सम्मानित करेगी. अमिताभ ठाकुर ने वीडियो जारी कर कहा है कि हम सिपाही के साहस को सलाम करते है. अधिकार सेना जल्द ही सिपाही को सम्मानित करेंगी.
अधिकार सेना पार्टी के संयोजक अमिताभ ठाकुर ने रविवार को वीडियो जारी कर कहा है कि पुलिसलाइन की मैस में घटिया और निम्नस्तरीय खाने की शिकायतें आम है. इसी प्रकार पुलिसकर्मियों को छुट्टी न मिलने, बेहद खराब और खतरनाक माहौल में कई कई घंटे ड्यूटी देने आदि की बातें भी सभी की जानकारी में है. यदि किसी पुलिसकर्मी द्वारा इन बातों को सामने लाया जाता है, तो उसके खिलाफ ही कार्रवाई की जाती है. इससे पुलिसवाले चाह कर भी अपनी बात नहीं कह पाते हैं.