उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस लाइन के खाने में कमी निकालने वाले सिपाही को सम्मानित करेगी आमिताभ ठाकुर की अधिकार सेना - soldier who finds poor quality of food

फिरोजाबाद की पुलिसलाइन के खाने में कमी निकालने वाले सिपाही को अमिताभ ठाकुर की पार्टी अधिकार सेना सम्मानित करेगी.

etv bharat
सिपाही को सम्मानित करेगी अधिकार सेना

By

Published : Aug 14, 2022, 9:09 PM IST

फिरोजाबाद: पुलिसलाइन की मैस के खाने को घटिया बताकर हंगामा करने वाले सिपाही मनोज कुमार को रिटायर्ड आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर की अधिकार सेना सम्मानित करेगी. अमिताभ ठाकुर ने वीडियो जारी कर कहा है कि हम सिपाही के साहस को सलाम करते है. अधिकार सेना जल्द ही सिपाही को सम्मानित करेंगी.

अधिकार सेना पार्टी के संयोजक अमिताभ ठाकुर ने रविवार को वीडियो जारी कर कहा है कि पुलिसलाइन की मैस में घटिया और निम्नस्तरीय खाने की शिकायतें आम है. इसी प्रकार पुलिसकर्मियों को छुट्टी न मिलने, बेहद खराब और खतरनाक माहौल में कई कई घंटे ड्यूटी देने आदि की बातें भी सभी की जानकारी में है. यदि किसी पुलिसकर्मी द्वारा इन बातों को सामने लाया जाता है, तो उसके खिलाफ ही कार्रवाई की जाती है. इससे पुलिसवाले चाह कर भी अपनी बात नहीं कह पाते हैं.

सिपाही को सम्मानित करेगी अधिकार सेना

यह भी पढ़ें:खाने को लेकर रोने वाले सिपाही का आरोप, अधिकारी कर रहे पागल घोषित करने की साजिश

अमिताभ ठाकुर ने वीडियो में आगे कहा कि ऐसे में सिपाही मनोज कुमार द्वारा पुलिसलाइन फिरोजाबाद में खाने की बदहाल स्थिति को सामने लाना बहुत हिम्मत और साहस का काम है. अन्याय, अत्याचार और भ्रष्टाचार के विरोध के लिए बनी अधिकार सेना इस साहस के लिए मनोज कुमार को सम्मानित करेगी. अमिताभ ठाकुर ने कहा कि वे शीघ्र स्वयं फिरोजाबाद जाकर मनोज कुमार को सम्मानित करेंगे. साथ ही उन्होंने पुलिस अफसरों को मनोज कुमार की शिकायतों पर गहराई से देखे जाने तथा उन्हें किसी भी प्रकार से प्रताड़ित नहीं करने की बात भी कही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details