फिरोजाबाद :जिले भर स्वास्थ्य सेवाओं को बड़ा झटका लग सकता है. 108 नंबर और एएलएस एंबुलेंस कर्मचारियों ने 26 जुलाई से अनिश्चित कालीन हड़ताल की चेतावनी दी है. एंबुलेंस कर्मियों की मांग है कि सरकार ठेका प्रथा खत्म कर उन्हें नौकरी की गारंटी दे. साथ ही समान काम का समान वेतन वाली व्यवस्था लागू की जाए. इन कर्मचारियों ने शुक्रवार को शिकोहाबाद के संयुक्त चिकित्सालय में भी धरना दिया.
एंबुलेंस कर्मचारी संघ के बैनरतले कर्मचारी शिकोहाबाद के संयुक्त हॉस्पिटल में इकट्ठे हुए जहां उन्होंने सांकेतिक रूप से धरना दिया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि 23, 24 और 25 जुलाई को विरोध प्रदर्शन करेंगे. अगर सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती है तो वह अनिश्चित कालीन कार्य बहिष्कार करेंगे.
वक्ताओं ने कहा कि जीवीके कंपनी और ईएमआरआई एंबुलेंस संचालन कंपनी के अधिकारियों के मध्य श्रम विभाग के पत्राचार के माध्यम पर संगठन के पदाधिकारियों की वार्ता हुई, जिसमें संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हनुमान पांडे और प्रदेश महामंत्री बृजेश कुमार, कोषाध्यक्ष सुशील पांडे और उपाध्यक्ष विनय तिवारी ने संयुक्त रूप से कहा कि एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस जिस का संचालन जीवीके ईएमआरआई के द्वारा किया जा रहा है, लेकिन अब नेशनल हैल्थ मिशन के द्वारा टेंडर चिकित्सा हेल्थ लिमिटेड कंपनी को दिया गया है, जिसके चलते लगभग 1200 कर्मचारियों की नौकरी के ऊपर तलवार लटक गई है.
इसे भी पढ़ें- एंबुलेंस सेवा के संचालन की बाधा दूर, स्वास्थ्य विभाग ने वापस लिया नोटिस
आंदोलनकारियों ने मांग की है कि सभी कर्मचारियों को हेल्थ मिशन से जोड़ा जाए और कंपनी बदलने पर वेतन में किसी प्रकार की कोई कटौती न की जाए. इसके साथ ही उन्होंने पांच सूत्रीय मांगे रखीं है. इन्हीं मांगों को लेकर शुक्रवार को कर्मचारियों ने संयुक्त जिला अस्पताल परिसर में प्रदर्शन किया और नारेबाजी की. इस मौके पर सभी एंबुलेंस कर्मचारी उपस्थित रहे.