उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद: अक्षय यादव ने किया नामांकन, कहा- चाचा दें जीतने का अशीर्वाद

फिरोजाबाद लोकसभा सीट सपा प्रत्याशी और शिवपाल यादव के भतीजे अक्षय यादव ने 29 मार्च को नामांकन दाखिल कर दिया. नामांकन दाखिल करने के बाद अक्षय ने चाचा शिवपाल यादव से आर्शीवाद मांगा. फिरोजाबाद लोकसभा सीट से शिवपाल यादव भी चुनाव लड़ रहे हैं.

नामांकन दाखिल करने के बाद नेताओं के साथ विक्ट्री का निशान दिखाते अक्षय यादव

By

Published : Mar 29, 2019, 8:47 PM IST

फिरोजाबाद: शुक्रवार को सपा प्रत्याशी अक्षय यादव ने जिला मुख्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल कर दिया. इस दौरान ईटीवी भारत से उन्होंने खास बातचीत की. ईटीवी भारत ने जब अक्षय यादव से चाचा शिवपाल यादव के फिरोजाबाद से चुनाव लड़ने को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि बड़े लोगों का काम छोटे लोगों को अशीर्वाद देने का होता है.उन्होंने एक भतीजे को मुख्यमंत्री बनाया था तो अब एक भतीजे को सांसद बनाए.

फिरोजाबाद जिले में तीसरे चरण में 23 अप्रैल को मतदान होना है, जिसको लेकर 28 मार्च से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो चार अप्रैल तक चलेगी. नामांकन के लिए पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से चाक चौबंद व्यवस्था की है. जिलाधिकारी न्यायालय में होने वाले नामांकन के लिए पुलिस-प्रशासन ने चारों तरफ बैरिकेडिंग कर सभी रास्तों को सील कर दिया है. यही नहीं तीन बैरियर भी लगाए गए हैं, जिससे नामांकन के दौरान प्रत्याशी के साथ ज्यादा भीड़ अंदर न जा सके.

इसी क्रम में फिरोजाबाद से सांसद और समाजवादी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी अक्षय यादव ने शुक्रवार को दल-बल के साथ जिला मुख्यालय पहुंचकर नामांकन किया. नामांकन के दौरान उनके साथ सैकड़ों की संख्या में सपा-बसपा और आरएलडी के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. नामांकन के बादजिला मुख्यालय पर ही सपा-बसपा और आरएलडी की एक संयुक्त जनसभा को अक्षय यादव ने संबोधित किया.

ईटीवी भारत से बातचीत करते सपा प्रत्याशी अक्षय यादव

जनसभा को संबोधित करने के बाद अक्षय यादव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा किआज हमने नामांकन कर दिया है. अक्षय यादव ने कहा कि जब हमारी जब सरकार थी, उस समय पूरे क्षेत्र में विकास कार्य कराए थे. अक्षय नेकहा कि हम पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ेंगे. वहीं ईटीवी भारत ने जब अक्षय यादव से चाचा शिवपाल यादव के फिरोजाबाद से चुनाव लड़ने को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि बड़े लोगों का काम छोटे लोगों को अशीर्वाद देने का होता है. उन्होंने एक भतीजे को मुख्यमंत्री बनाया था तो अब एक भतीजे को सांसद बनाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details