फिरोजाबादः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सोमवार को फिरोजाबाद पहुंचे. उन्होंने टूंडला इलाके के बीहड़ों में स्थित मां सीयर देवी के मंदिर पहुंचकर ध्वजा चढ़ाई. साथ ही पूजा अर्चना में भी हिस्सा लिया. इस दौरान कई मुद्दों को लेकर उन्होंने केंद्र और यूपी सरकार पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि अर्धसैनिक बलों की शहादत की जो घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, सरकार को ऐसी घटनाओं को गंभीरता से लेना चाहिए और यह बताना चाहिए कि आखिर ऐसी घटनाओं के लिए कौन जिम्मेदार है.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जवानों की शहादत बेहद चिंता का विषय है. सरकार पूरे बहुमत में हैं तो आखिर सरकार ऐसी घटनाओं को क्यों नहीं रोकती और सरकार यह भी बताएं कि घटनाओं के लिए आखिर कौन जिम्मेदार है. उन्होंने मुख्तार अंसारी के सवाल पर कहा अंसारी के परिवार और वकील को न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है, लेकिन सरकार की नियत पर शक है.