उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नमाज के बाद प्रदर्शन करने वालों की धरपकड़ शुरू, आरोपियों की पहचान में जुटी पुलिस

फिरोजाबाद में नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन हुआ था. वहीं, पुलिस ने अब आरोपियों की पहचान और उनकी धरपकड़ की कवायद शुरू कर दी है.

ईटीवी भारत
जानकारी देते हुए एसएसपी आशीष तिवारी

By

Published : Jun 11, 2022, 7:50 PM IST

फिरोजाबाद: पैगंबर पर टिप्पणी के विरोध और नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद उत्तर प्रदेश के कई शहरों में मुस्लिम समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया था. इस मामले में अब जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है. इसी कड़ी में फिरोजाबाद में पुलिस ने अब आरोपियों की पहचान और उनकी धरपकड़ की कवायद शुरू कर दी है. एसएसपी आशीष तिवारी के मुताबिक आरोपियों की एलबम तैयार कराई जा रही है, जिससे उनकी पहचान हो सके.

दरअसल भारतीय जनता पार्टी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा एक टीवी डिबेट के दौरान हजरत मोहम्मद साहब पर की गई टिप्पणी से पूरे देश के मुस्लिम समाज में गुस्सा है. जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. यूपी के फिरोजाबाद जिले में भी शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन हुआ था. हालांकि कोई हिंसक प्रदर्शन ना हो इसको रोकने के लिए काफी कोशिश की गई थी. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया था. साथ ही ड्रोन के जरिए संवेदनशील इलाकों में नजर रखी जा रही थी. धारा 144 भी लागू की गई थी. मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी युवाओं से अपील की थी कि वह शांति के साथ जुमे की नमाज अदा करने के बाद सीधे अपने घर को जाएं किसी तरह का कोई प्रदर्शन ना करें. बावजूद इसके रसूलपुर इलाके में कुछ लोगों ने हाथों में मजहबी झंडे लेकर पुलिस के सामने जमकर नारेबाजी की.

जानकारी देते हुए एसएसपी आशीष तिवारी

यह भी पढ़ें-अलीगढ़ में दारूबाज पिता का खौफ, घर छोड़कर भागे चार बच्चे

वहीं, इसी मामले में संज्ञान लेते हुए पुलिस ने 7 लोगों को नामजद करते हुए 70 से 80 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि फिरोजाबाद में किसी तरह का कोई हिंसक प्रदर्शन नहीं हुआ. कुछ लोगों ने एक गली के अंदर जरूर प्रदर्शन किया था. इस मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मौके से तैयार कराई गई एलबम से आरोपियों की पहचान की जा रही है, जिन लोगों ने भी कानून का उल्लंघन किया है. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details