फिरोजाबाद: पैगंबर पर टिप्पणी के विरोध और नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद उत्तर प्रदेश के कई शहरों में मुस्लिम समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया था. इस मामले में अब जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है. इसी कड़ी में फिरोजाबाद में पुलिस ने अब आरोपियों की पहचान और उनकी धरपकड़ की कवायद शुरू कर दी है. एसएसपी आशीष तिवारी के मुताबिक आरोपियों की एलबम तैयार कराई जा रही है, जिससे उनकी पहचान हो सके.
दरअसल भारतीय जनता पार्टी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा एक टीवी डिबेट के दौरान हजरत मोहम्मद साहब पर की गई टिप्पणी से पूरे देश के मुस्लिम समाज में गुस्सा है. जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. यूपी के फिरोजाबाद जिले में भी शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन हुआ था. हालांकि कोई हिंसक प्रदर्शन ना हो इसको रोकने के लिए काफी कोशिश की गई थी. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया था. साथ ही ड्रोन के जरिए संवेदनशील इलाकों में नजर रखी जा रही थी. धारा 144 भी लागू की गई थी. मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी युवाओं से अपील की थी कि वह शांति के साथ जुमे की नमाज अदा करने के बाद सीधे अपने घर को जाएं किसी तरह का कोई प्रदर्शन ना करें. बावजूद इसके रसूलपुर इलाके में कुछ लोगों ने हाथों में मजहबी झंडे लेकर पुलिस के सामने जमकर नारेबाजी की.