उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में युवक की मौत पर भड़के परिजनों ने की अस्पताल में तोड़फोड़, स्टाफ और मरीजों को भी पीटा, देखें वीडियो - UP News

फिरोजाबाद मेडिकल काॅलेज के ट्रामा सेंटर में घायल के इलाज को लेकर परिजनों ने खूब हंगामा किया. आरोप है कि घायल के साथ आए लोगों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की और कर्मचारियों व मरीजों को भी मारा पीटा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 29, 2023, 12:45 PM IST

फिरोजाबाद : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद में सड़क हादसे में हुई एक युवक की मौत के बाद मृतक के परिजनों ने अस्पताल में खूब हंगामा किया. मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर पहुंचे परिजनों तोड़फोड़ की और अस्पताल स्टाफ व मरीजों के साथ भी मारपीट भी की. आरोपी अस्पताल में घायल को इलाज नहीं मिलने को लेकर आक्रोशित थे. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को देखकर आरोपी फरार हो गए. इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोषियों को चिन्हित किया जा रहा है.

फिरोजाबाद में युवक की मौत पर भड़के परिजनों ने की अस्पताल में तोड़फोड़. देखें वीडियो

मामला उत्तर थाना क्षेत्र के स्वशासकीय राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय का है. जनपद के लाइन पर थाना क्षेत्र में गुरुवार रात श्याम वर्मा नामक एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. जानकारी मिलने पर श्याम वर्मा के परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया. परिजनों को आशंका थी कि श्याम वर्मा जिंदा है. उसके ठीक होने की उम्मीद में परिजन उसे मेडिकल काॅलेज के ट्रॉमा सेंटर लेकर चले गए.

मेडिकल काॅलेज में डॉक्टरों ने श्याम को मृत घोषित कर दिया. इस घटना से परिजनों के साथ आए लोग काफी उत्तेजित हुए और उन्होंने ट्रामा सेंटर में तोड़फोड़ शुरू कर दी. आरोप है कि उपद्रवियों ने अस्पताल के अभिलेख भी फाड़ दिए. स्टाफ ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो उनके साथ भी मारपीट की. साथ ही अस्पताल में भर्ती मरीजों के साथ मारपीट की गई. ट्रामा सेंटर में लगभग आधा घंटे तक हंगामा चलता रहा. जिससे मरीज दहशत में रहे. अस्पताल प्रशासन द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची थाना पुलिस और सीओ को देखकर हंगामा करने वाले फरार हो गए. इस संबंध में सीओ सिटी हिमांशू गौरव का कहना है कि अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : फिरोजाबाद के निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान गर्भवती की मौत, स्वास्थ्य विभाग ने की यह कार्रवाई

फिरोजाबाद: अस्पताल में ऑक्सीजन न मिलने से मरीज की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details