फिरोजाबाद:जिले के मेडिकल कॉलेज में सोमवार देर रात मेडिकल कॉलेज में एक मरीज की मौत के बाद उसके साथ आए तीमारदारों ने वार्ड संख्या 4 में तोड़फोड़ की. इतना ही नहीं गुस्साये तीमारदारों ने चिकित्सा उपकरण पटक कर तोड़ दिए और स्टाफ के साथ बदसलूकी की.
तीमारदारों ने की अस्पताल में तोड़फोड़. क्या है पूरा मामला
दरअसल, थाना दक्षिण के भोजपुर स्थित 65 वर्षीय रमेश चंद्र को सोमवार को गंभीर हालत में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में लाया गया था. जहां से ट्रीटमेंट के बाद उसे वार्ड संख्या चार में भर्ती करने के लिए भेज दिया गया. कुछ समय बाद मरीज की तबियत और बिगड़ गयी, जिसके चलते कुछ देर बाद उसकी मौत हो गयी. मरीज की मौत के बाद उसके साथ आए तीमारदारों ने वार्ड में तोड़फोड़. आरोप है कि उन लोगों ने स्टॉफ के साथ बदसलूकी भी की.
नहीं है पहला मामला
अस्पताल में हंगामा, तोड़फोड़ और मेडिकल स्टॉफ से दुर्व्यवहार का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी ऐसी कई घटनाएं हो चुकीं है. पहले भी कई बार मरीजों और उनके परिजनों द्वारा अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाया जा चुका है कि वार्ड में कोई भी डॉक्टर मरीजों को देखने को तैयार नहीं है. मेडिकल स्टाफ भी तीमारदारों की शिकायत को गम्भीरता से नहीं लेता है.
इसे भी पढ़ें-फिरोजाबाद-मक्खनपुर में पकड़े गए नशे के सौदागर, दो किलो से अधिक चरस बरामद
क्या बोले जिम्मेदार
इस संबंध में जिला अस्पताल के प्रभारी सीएमएस डॉ आलोक शर्मा का कहना है कि हर मरीज की जान बचाने के लिए हर सम्भव प्रयास किया जाता है. तीमारदार पेशेंट को बहुत ही सीरियस कंडीशन में अस्पताल लाते हैं और बाद में स्टाफ के साथ बदसलूकी करते हैं.