फिरोजाबाद: जिले में जीएसटी के विरोध में गुरुवार को टैक्स अधिवक्ता हड़ताल पर रहे और उन्होंने कार्य बहिष्कार कर बारिश कर कार्यालय में धरना भी दिया अधिवक्ताओं का आरोप है कि जीएसटी में इतनी खामियां हैं कि अधिवक्ता समाज काफी परेशान है और बार-बार संशोधन के कारण और ज्यादा परेशानियां पैदा हो रही हैं.
फिरोजाबाद में GST से परेशान वकीलों ने किया प्रदर्शन - Oppose GST
फिरोजाबाद में जीएसटी के विरोध में अधिवक्ता हड़ताल पर रहे. अधिवक्ताओं का आरोप है कि जीएसटी में इतनी खामियां हैं कि, जिससे काफी परेशानी हो रही है और बार-बार संशोधन के कारण और ज्यादा परेशानियां पैदा हो रही हैं.
अपने पूर्व घोषित शंखनाद और कार्य बहिष्कार कार्यक्रम के तहत टैक्स अधिवक्ता वाणिज्य कर कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने नारेबाजी की और बताया कि जीएसटी में क्या-क्या खामियां हैं, जिसकी वजह से टैक्स अधिवक्ता परेशान हैं. टेक्सेशन अधिवक्ता एशोसिएशन के प्रांतीय जोनल चेयरमैन अशोक बाबू ने कहा कि कार्य बहिष्कार हम अपने उत्तर प्रदेश टैक्स बार एसोसिएशन के आह्वान पर पूरे प्रांत में करने जा रहे हैं. उसी श्रंखला में हम फिरोजाबाद जनपद के चारों बार एसोसिएशन के माध्यम से यह आयोजन किया है.
उन्होंने बताया कि जीएसटी में बहुत सारे परिवर्तन बहुत सारे संशोधन, नोटिफिकेशन हो रहे हैं इसके साथ इतने नोटिफिकेशन होने के पश्चात भी इतनी खामियां हैं जिसकी वजह से सभी परेशान है.उदाहरण के तौर पर जीएसटी में अपील एक ऐसी व्यवस्था है जिसके अंतर्गत हम आदेशों के विरुद्ध याचिकाओं में जाते हैं तो याचिका में जाने के लिए हमको 3 महीने का समय दिया है और लिमिटेशन है जो सुप्रीम कोर्ट जाने पर भी लागू होता है लेकिन जीएसटी में लागू नहीं हुआ है ऐसी ही बहुत सारी व्यवस्था है जिसकी वजह से अधिवक्ता समाज और व्यापारी परेशानी महसूस कर रहा है.