फिरोजाबादःदूध में यूरिया, देशी घी में चर्बी और गरम मसालों में गधे की लीद जैसा पाउडर मिलाने की खबर सामने आने के बाद से फिरोजाबाद का स्वास्थ्य महकमा अलर्ट है. मिलावट खोरों पर हंटर चलाने की तैयारी में है (adulteration in firozabad ). विभाग ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर लोगों से जानकारी मांगी कि अगर कोई भी व्यक्ति किसी खाध पदार्थ में मिलावट करता है, तो उसकी जानकारी विभागीय अधिकारियों को दी जाये. ताकि मिलावट खोरी पर अंकुश लग सके.
बता दें कि, मिलावट खोरी रोकने के लिए फिरोजाबाद खाध सुरक्षा विभाग समय-समय पर अभियान चलाती है. इस दौरान विभाग खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भी भेजता है. इसी कड़ी में बीते दिनों विभाग की जांच में कुछ नमुनों में बेहद हानिकारक केमिकल मिलावट की पुष्टि हुई. खुद मोटा मुनाफा कमाने के चक्कर मे यह मुनाफाखोर ऐसे पदार्थों की मिलावट कर देते है, जिनका नाम सुनकर भी आपकी रूह कांप जायेगी. जैसे दूध में यूरिया की मिलावट, देशी घी में चर्बी और मिनरल ऑयल की मिलावट, गर्म मसालों में गधे की लीद जैसे पाउडर की मिलावट, लाल मिर्च में सूडान डाई नामक जैसे खतरनाक केमिकल की मिलावट की बात सामने आई. इसी तरह सरसों के तेल में बटर यलो केमिकल युक्त रंग और घटिया तेल मिलाया गया था.
इनको खाने के बाद लोगों के लीवर में इंफेक्शन साथ ही कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां पैदा होती हैं. इस प्रकार अन्य नमूनों में भी जमकर मिलावट पाई गई थी. वहीं, कुछ सील बंद सामान तो ऐसे थे, जिनमें न उत्पादन की तारीख थी और न ही एक्सपायरी डेट.