उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा जोन के सभी मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था हुई चाक-चौबंदः एडीजी राजीव कृष्ण - आगरा अंचल में मंदिरों की सुरक्षा बढ़ाई गई

एडीजी राजीव कृष्ण.
एडीजी राजीव कृष्ण.

By

Published : Apr 5, 2022, 8:51 PM IST

Updated : Apr 5, 2022, 9:26 PM IST

20:40 April 05

गोरखनाथ मंदिर में सुरक्षा कर्मियों पर हुए हमले के बाद आगरा जोन के मंदिरों की भी सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गयी है.

एडीजी राजीव कृष्ण.

फिरोजाबादःगोरखनाथ मंदिर में सुरक्षा कर्मियों पर हुए हमले के बाद आगरा जोन के मंदिरों की भी सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गयी है. आगरा के अपर महानिदेशक राजीव कृष्ण ने कहा है कि अधिकारी श्री कृष्ण जन्म भूमि की सुरक्षा की समीक्षा कर रहे हैं. जरूरत पड़ने पर और अधिक सुरक्षा व्यवस्था को सख्त किया जायेगा.

एडीजी आगरा राजीव कृष्ण मंगलवार को फ़िरोजाबाद पहुंचकर दो थानों के साथ-साथ पुलिस लाइन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों, कारोबारियों के साथ बैठक भी. इस दौरान उन्होंने व्यापारियों की समस्याओं को सुना और पुलिस को निर्देश दिए कि लंबित विवेचनाओं में तेजी लायी जाय. जो टॉप 10 अपराधी है उनके धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जाय. इसके बाद एडीजी राजीव कृष्ण ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वर्तमान में एमएलसी चुनावों को शांति के साथ सपन्न कराया जाए, यह पुलिस की प्राथमिकता है.

इसे भी पढ़ें-बीएचयू के सीएचएस में बंद हो लॉटरी सिस्टम, इन दिग्गजों ने लिखा पत्र

गोरखपुर मंदिर में हमले को लेकर सवाल पर उन्होंने कहा कि आगरा जोन में धार्मिक, ऐतिहासिक और औधोगिक महत्व के कई संस्थान है. जरूरत के हिसाब से उनकी सुरक्षा की जाती है. मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि के संबंध में उन्होंने कहा कि मंगलवार को जन्मभूमि के बारे में एडीजी सुरक्षा, आईजी रेंज आगरा और एसएसपी मथुरा के साथ एक बैठक आयोजित हुई है. बैठक में सुरक्षा का खाका तैयार किया है.अगर फोर्स बढ़ाने की जरूरत पड़ी तो बढ़ाया जायेगा.

Last Updated : Apr 5, 2022, 9:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details