फिरोजाबादःजिले में डेंगू से मौतों का सिलसिला लगातार जारी है और बीमारी थमने का नाम नहीं ले रही है. 2 दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी फिरोजाबाद का दौरा किया था, इस दौरान उन्होंने पाया था कि डेंगू रोकने में सीएमओ नाकाम रही हैं. उन्होंने शासन को समय रहते इसकी जानकारी नहीं दी. मुख्यमंत्री की नाराजगी के बाद फिरोजाबाद की सीएमओ डॉक्टर नीता कुलश्रेष्ठ को हटा दिया गया है. डॉ. नीता कुलश्रेष्ठ को अलीगढ़ के अस्पताल में वरिष्ठ परामर्शदाता नियुक्त किया गया है. वहीं, हापुड़ के एसीएमओ दिनेश कुमार प्रेमी को फिरोजाबाद का सीएमओ बनाया गया है.
वहीं, अपर स्वास्थ्य निदेशक डॉक्टर एके सिंह बुधवार को फिरोजाबाद पहुंचे और मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बीमारी पर रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. शहर के विभिन्न इलाकों में स्वास्थ विभाग की टीमें डोर टू डोर जाकर लोगों को जागरूक कर रही हैं. वहीं गंभीर रूप से बीमार मरीजों को मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट किया जा रहा है.
डॉक्टर एके सिंह, अपर स्वास्थ्य निदेशक. डॉक्टर एके सिंह ने कहा कि जिले में डेंगू से केवल 41 मौतें हुई हैं, जो अन्य मौतें हुई हैं अलग-अलग कारणों से हुई है. उन्होंने बताया कि यह बीमारी जानवरों के संपर्क में आने से फैलती है. यह कोशिश की जा रही है कि सभी को बेहतर इलाज मिले. प्लेटलेट्स की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि जिन इलाकों में डेंगू फैला है, वहां स्वास्थ विभाग की टीम जाकर लोगों को जागरूक कर रही है कि उन्हें बचाव के लिए क्या-क्या प्रयास करना चाहिए. जैसे आसपास गंदा पानी जमां न होने दे, कूलर को साफ रखें.साफ सफाई के लिए अभियान भी चलाया जा रहा है.
बता दें कि जिले में वायरल फीवर और डेंगू से मरने वालों का आंकड़ा 60 के आसपास पहुंच गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए 30 अगस्त को खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फिरोजाबाद आए थे. यहां सीएम ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों से बात की थी और सुदामा नगर में जाकर स्थलीय हालातों का जायजा लिया था. इस दौरान सीएम ने निर्देश दिए थे कि मेडिकल कॉलेज में मैन पावर बढ़ाई जाय. इलाज में किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए. उन्होंने नगर निगम और सीएमओ के प्रति भी नाराजगी जताई थी. मुख्यमंत्री का कहना था कि जब जिलाधिकारी ने पत्र लिखकर इसे गंभीरता से लेने के लिए कहा था तो फिर सीएमओ और नगर निगम ने शासन तक इसकी जानकारी क्यों नहीं दी. मुख्यमंत्री की नाराजगी को देखते हुए बुधवार को शासन ने सीएमओ डॉक्टर नीता कुलश्रेष्ठ को हटाकर अलीगढ़ जिला अस्पताल में वरिष्ठ परामर्शदाता बना दिया है.