उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जहरीली शराब से मौत के बाद एक्शन में पुलिस, तीन आरोपी गिरफ्तार - Three die due to country liquor drinking in firozabad

फिरोजाबाद जिले में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत के बाद पुलिस अब एक्शन में है. पुलिस ने शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया है. जिनके पास से अवैध शराब भी बरामद की गई है.

action against liquor smugglers in firozabad
फिरोजाबाद में तीन शराब तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Nov 23, 2020, 12:11 PM IST

फिरोजाबादःजिले में शराब का अवैध कारोबार जड़ें जमा चुका है. देसी शराब पीने से तीन लोगों की मौत के बाद पुलिस अब एक्शन में दिख रही है और ऐसे लोगों पर अब शिकंजा कसा जा रहा है. शिकोहाबाद और बसई मोहम्मदपुर थाना पुलिस ने अलग अलग स्थानों से तीन लोगों को गिरफ्तार. जिनके पास से भारी मात्रा में अवैध शराब भी बरामद की गई है.

अवैध शराब के कारोबार से जुड़े आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई

शराब पीने से तीन लोगों की मौत के बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस के सोशल मीडिया सेल की तरफ से दी गई जानकारी के बाद आरोपियों की धरपकड़ जारी है. बसई मोहम्मदपुर थाना पुलिस ने नगला बिना निवासी राम दत्त को देसी शराब के साथ पकड़ा. जबकि उस्मानपुर गांव निवासी बनबारी लाल को भी देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. वहीं शिकोहाबाद पुलिस ने गिरीश बाबू नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से चंडीगढ़ की 216 बीयर बरामद की गई है.

देसी शराब पीने से 3 लोगों की हुई थी मौत

फिरोजाबाद के खैरगढ़ थाना क्षेत्र के शेखपुरा में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गयी थी. इन मौतों के बाद पुलिस सवालों के घेरे में आ गई थी.

तीन पुलिसकर्मियों पर भी हो चुकी है कार्रवाई

खैरगढ़ थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हुई, तो शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल खड़े होने लगे थे. इस मामले में लापरवाही बरतने पर खैरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक समेत तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड भी किया जा चुका है.

शराब तस्करों के खिलाफ एक्शन में पुलिस

थाना प्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के बाद पुलिस एक्शन में है और लगातार शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. जिसके चलते हरकत में आई पुलिस ने शराब के इन कारोबारियों को अलग-अलग जगहों से अरेस्ट किया गया.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details