फिरोजाबाद: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर जिले में अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही जिन अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई हुई है, जिला पुलिस मुख्यालय की तरफ से उनकी जानकारी मीडिया से साझा की गई हैं. इन अपराधियों में हथियार फैक्ट्री संचालकों के साथ-साथ अवैध रूप से जहरीली शराब बनाने वाले भी शामिल हैं. वहीं 154 अभियुक्तों पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है, जिससे चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जा सकें.
जिला पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक आचार संहिता लागू होने से लेकर अब तक हथियार बनाने की 13 फैक्ट्रियां पकड़ी गई हैं. इसके चलते 19 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के साथ 109 बने हुए और 21 अधबने हथियार बरामद हुए हैं. इसी तरह अलग-अलग जगहों से 71 लोगों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है.
जनपद में आचार संहिता लागू होने से लेकर अब तक 241 अभियुक्तों को अरेस्ट कर उनके कब्जे से 11 हजार 443 लीटर जहरीली शराब बरामद की गई है. शराब तैयार करने वाली 10 भट्टियों को नष्ट किया गया है. फिरोजाबाद जनपद के सभी थानाक्षेत्रों में चुनाव में बाधा डालने की आशंका पर 154 अपराधियों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है. 36 पर गैंगेस्टर की कार्रवाई हुई है. 992 लोगों को शांतिभंग के अंदेशे में पाबंद किया गया है. वहीं, 43 वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.