उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुत्र की हत्या में फरार पिता गिरफ्तार - फिरोजाबाद में बेटे की हत्या

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में पुलिस ने अपने ही बेटे की हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

फिरोजाबाद
फिरोजाबाद

By

Published : Apr 20, 2021, 6:49 PM IST

फिरोजाबादः जिले के सिरसागंज थाना क्षेत्र में बेटे की हत्या में फरार चल रहे पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोप है कि आठ दिन पहले उसने अपने ही बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस के अनुसार आरोपी अपनी पत्नी को पीट रहा था. बेटे ने रोका तो बौखलाए व्यक्ति ने गोली मार दी. इससे बेटे की मौत हो गई.

13 अप्रैल को की हत्या
सिरसागंज थाना क्षेत्र के गांव दारिगापुर भरौल में 13 अप्रैल को 16 वर्षीय हेमंत को गोली लगी थी. हेमंत को उसके परिजन गंभीर हालत में अस्पताल लेकर आए थे. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. घटना में अन्य परिजनों ने हेमंत के पिता किशोर कुमार उर्फ ठाकुरी को ही नामजद किया था. परिजनों ने बताया था कि ठाकुरी नशे का आदी है. उसी ने हेमंत की हत्या की और वह फरार है.

इसे भी पढ़ेंः मुख्तार के एंबुलेंस केस में डॉ. अलका राय समेत दो गिरफ्तार

जुर्म किया स्वीकार
पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी. मंगलवार को मुखबिर से जानकारी मिली कि किशोर कुमार सिरसागंज इलाके में ही नगला राधे मोड़ पर मौजूद है. वह कहीं जाने की फिराक में है. इसी जानकारी के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दावा किया है कि ठाकुरी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. बकौल पुलिस पूछताछ में ठाकुरी ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था. मेरे बेटे ने मेरे हाथ पकड़ लिए जो मुझे नागवार गुजरा. इसी कारण मैंने तमंचे से उसके सिर में गोली मारी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details