फिरोजाबादः जिले के सिरसागंज थाना क्षेत्र में बेटे की हत्या में फरार चल रहे पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोप है कि आठ दिन पहले उसने अपने ही बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस के अनुसार आरोपी अपनी पत्नी को पीट रहा था. बेटे ने रोका तो बौखलाए व्यक्ति ने गोली मार दी. इससे बेटे की मौत हो गई.
13 अप्रैल को की हत्या
सिरसागंज थाना क्षेत्र के गांव दारिगापुर भरौल में 13 अप्रैल को 16 वर्षीय हेमंत को गोली लगी थी. हेमंत को उसके परिजन गंभीर हालत में अस्पताल लेकर आए थे. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. घटना में अन्य परिजनों ने हेमंत के पिता किशोर कुमार उर्फ ठाकुरी को ही नामजद किया था. परिजनों ने बताया था कि ठाकुरी नशे का आदी है. उसी ने हेमंत की हत्या की और वह फरार है.