फिरोजाबाद:दक्षिण थाना क्षेत्र से दो दिन पहले हुए दो बच्चों के अपहरण के मुख्य आरोपी को पुलिस ने मंगलवार की सुबह मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मुख्य आरोपी गिरफ्तार
घायल बदमाश की शिनाख्त अभय जादौन के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक रविवार को दक्षिण थाना क्षेत्र के भीम नगर से दो बालकों योगेश और कुणाल का अपहरण हो गया था, जिसमें अभय जादौन की संलिप्तता पाई गई थी. अभय उसी इलाके में किराए पर रहता था. हालांकि बालकों को तो पुलिस ने उसी दिन ही बरामद कर लिया था, लेकिन मुख्य आरोपी अभय जादौन गिरफ्तार नहीं हो सका था. जिसकी तलाश में पुलिस जुटी थी.