उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बच्चों के अपहरण का मुख्य आरोपी गिरफ्तार - एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्रा

यूपी के फिरोजाबाद जिले में दो दिन पहले हुए दो बच्चों के अपहरण के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मुखबिर की सूचना पर की गई कार्रवाई में पुलिस को सफलता मिली है.

घायल आरोपी.
घायल आरोपी.

By

Published : Feb 2, 2021, 11:28 AM IST

फिरोजाबाद:दक्षिण थाना क्षेत्र से दो दिन पहले हुए दो बच्चों के अपहरण के मुख्य आरोपी को पुलिस ने मंगलवार की सुबह मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मुख्य आरोपी गिरफ्तार
घायल बदमाश की शिनाख्त अभय जादौन के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक रविवार को दक्षिण थाना क्षेत्र के भीम नगर से दो बालकों योगेश और कुणाल का अपहरण हो गया था, जिसमें अभय जादौन की संलिप्तता पाई गई थी. अभय उसी इलाके में किराए पर रहता था. हालांकि बालकों को तो पुलिस ने उसी दिन ही बरामद कर लिया था, लेकिन मुख्य आरोपी अभय जादौन गिरफ्तार नहीं हो सका था. जिसकी तलाश में पुलिस जुटी थी.

मुखबिर की सूचना से मिली सफलता
एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि दो बालकों के अपहरण का मुख्य आरोपी अभय जादौन दक्षिण थाना क्षेत्र के हुमायूंपुर में अपने किसी साथी से मिलने आ रहा है. इसी सूचना पर पुलिस ने जब उसकी घेराबंदी की तो बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के पास से एक असलहा और बाइक बरामद हुई है.

इसे भी पढे़ं-लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में लगी भीषण आग

ABOUT THE AUTHOR

...view details