फिरोजाबाद:आगरा जिले के कमला नगर थाना क्षेत्र में शनिवार को दिनदहाड़े बदमाश मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी की शाखा से 17 किलो सोना और 5 लाख रुपये नकद लूट कर फरार हो गए थे. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने महज 3 घंटे में ही मामले का खुलासा कर दिया था. पुलिस की एत्मादपुर थाना क्षेत्र में खंदौली रोड पर लूट में शामिल बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई थी, जिसमें फिरोजाबाद निवासी मनीष पांडेय व निर्दोष कुमार प्रजापति गोली लगने से घायल हो गए थे. इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई. वहीं मुठभेड़ के दौरान 2 अन्य बदमाश नरेंद्र उर्फ लाला व अंशुल फरार हो गए थे, जिनकी तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई हैं.
बता दें कि पुलिस मुठभेड़ में ढेर हुए बदमाश मनीष पांडेय और निर्दोष कुमार प्रजापति फिरोजाबाद के रहने वाले थे. मनीष पांडेय उत्तर थाना क्षेत्र के जैन नगर का निवासी था तो वहीं निर्दोष कुमार प्रजापति मटसेना थाना क्षेत्र के कनहरा कबरई का रहने वाला था. मुठभेड़ के दौरान फरार हुए बदमाश नरेंद्र उर्फ लाला व अंशुल भी फिरोजाबाद जिले के दक्षिण थाना क्षेत्र के सुहाग नगर निवासी हैं. घटना के बाद से जिले की पुलिस फरार बदमाशों के हर ठिकानों को खंगाल रही है. पुलिस के मुताबिक नरेंद्र उर्फ लाला शातिर किस्म का बदमाश है. वह दो माह पहले ही जेल से छूटकर आया था. अंशुल उसका साथी है, जिसके आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है.
अपराध के जगत में साल 2002 में नरेंद्र उर्फ लाला का नाम पहली बार सामने आया था. उसके बाद उसने लूट की तमाम वारदातों को अंजाम दिया. हालांकि साल 2014 के बाद उसके खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं हुआ है. नरेंद्र उर्फ लाला अकेला ही शातिर अपराधी नहीं है, उसके परिवार के अन्य सदस्य भी बड़े अपराधी हैं. नरेंद्र की बहन विजया पर भी लूट के कई केस दर्ज हैं. वह इस समय इटावा जेल में बंद है. नरेंद्र के दो भाई आगरा में एक मुठभेड़ में मारे गए थे. उसके एक भाई जयहिंद ने तो जिले के सुहाग नगर में दो पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी थी. एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्रा का कहना है कि इन फरार अपराधियों के हर संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. इनको पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमों को लगाया गया है.