उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मणप्पुरम गोल्ड लोन लूटकांड: शातिर किस्म का अपराधी है फरार आरोपी लाला - मणप्पुरम गोल्ड लोन

आगरा जिले के मणप्‍पुरम गोल्ड लोन कंपनी लूट मामले में फरार आरोपी नरेंद्र उर्फ लाला फिरोजाबाद जिले के दक्षिण थाना क्षेत्र के सुहाग नगर का रहने वाला है. यह शातिर किस्म का अपराधी है. जिले की पुलिस इसके हर ठिकानों को खंगाल रही है. फिलहाल अभी तक यह पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है.

कॉन्सेप्ट इमेज.
कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Jul 18, 2021, 9:47 PM IST

फिरोजाबाद:आगरा जिले के कमला नगर थाना क्षेत्र में शनिवार को दिनदहाड़े बदमाश मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी की शाखा से 17 किलो सोना और 5 लाख रुपये नकद लूट कर फरार हो गए थे. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने महज 3 घंटे में ही मामले का खुलासा कर दिया था. पुलिस की एत्मादपुर थाना क्षेत्र में खंदौली रोड पर लूट में शामिल बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई थी, जिसमें फिरोजाबाद निवासी मनीष पांडेय व निर्दोष कुमार प्रजापति गोली लगने से घायल हो गए थे. इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई. वहीं मुठभेड़ के दौरान 2 अन्य बदमाश नरेंद्र उर्फ लाला व अंशुल फरार हो गए थे, जिनकी तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई हैं.

बता दें कि पुलिस मुठभेड़ में ढेर हुए बदमाश मनीष पांडेय और निर्दोष कुमार प्रजापति फिरोजाबाद के रहने वाले थे. मनीष पांडेय उत्तर थाना क्षेत्र के जैन नगर का निवासी था तो वहीं निर्दोष कुमार प्रजापति मटसेना थाना क्षेत्र के कनहरा कबरई का रहने वाला था. मुठभेड़ के दौरान फरार हुए बदमाश नरेंद्र उर्फ लाला व अंशुल भी फिरोजाबाद जिले के दक्षिण थाना क्षेत्र के सुहाग नगर निवासी हैं. घटना के बाद से जिले की पुलिस फरार बदमाशों के हर ठिकानों को खंगाल रही है. पुलिस के मुताबिक नरेंद्र उर्फ लाला शातिर किस्म का बदमाश है. वह दो माह पहले ही जेल से छूटकर आया था. अंशुल उसका साथी है, जिसके आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है.

अपराध के जगत में साल 2002 में नरेंद्र उर्फ लाला का नाम पहली बार सामने आया था. उसके बाद उसने लूट की तमाम वारदातों को अंजाम दिया. हालांकि साल 2014 के बाद उसके खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं हुआ है. नरेंद्र उर्फ लाला अकेला ही शातिर अपराधी नहीं है, उसके परिवार के अन्य सदस्य भी बड़े अपराधी हैं. नरेंद्र की बहन विजया पर भी लूट के कई केस दर्ज हैं. वह इस समय इटावा जेल में बंद है. नरेंद्र के दो भाई आगरा में एक मुठभेड़ में मारे गए थे. उसके एक भाई जयहिंद ने तो जिले के सुहाग नगर में दो पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी थी. एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्रा का कहना है कि इन फरार अपराधियों के हर संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. इनको पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमों को लगाया गया है.

जानें क्या है पूरा मामला
दरअसल, आगरा जिले के कमला नगर थाना क्षेत्र में शनिवार को दिनदहाड़े बदमाश मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी की शाखा से 17 किलो सोना और 5 लाख रुपये नकद लूट ले गए थे. घटना की जानकारी होने पर एडीजी राजीव कृष्ण, आईजी नवीन अरोड़ा, एसएसपी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे. पुलिस आनन-फानन में बदमाशों की तलाश में जुट गई थी. महज 3 घंटे में ही पुलिस ने वारदात का खुलासा कर दिया था.

पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुएआईजी नवीन अरोड़ा ने बताया था कि सूचना मिली कि खंदौली रोड के आसपास बदमाश देखे गए हैं. इस सूचना पर पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी शुरू की. बदमाश एक मेडिकल स्टोर के अंदर प्रवेश करके शटर नीचे कर रहे थे.तभी वहां पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने बदमाशों को देख शटर ऊपर करने की कोशिश की. इसी दौरान बदमाशों ने अंदर से पुलिस पर फायर कर दिया. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें बदमाशों को गोली लग गई.

इसे भी पढ़ें:-जानें आगरा में 17 किलो सोने की लूट मामले का महज 3 घंटे में कैसे हुआ खुलासा

घायल बदमाशों को लेकर पुलिस तत्काल खंदौली सीएचसी पहुंची. सीएचसी में बदमाशों की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने इन्हें एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. यहां डॉक्टरों ने बदमाशों को मृत घोषित कर दिया. बदमाश जिस बैग में ज्वेलरी व कैश लेकर भागे थे, वह मिल गया है. बैग से लगभग 50% ज्वेलरी और कैश बरामद हुआ है, जिसमें 7 से 8 किलो का गोल्ड और करीब डेढ़ लाख रुपये हैं. आईजी नवीन अरोड़ा ने बताया कि घटना की जल्द खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एडीजी राजीव कृष्ण ने एक लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है. वहीं एडीजी राजीव कृष्ण ने बताया कि मणप्पुरम के कंट्रोल रूम से रीजनल मैनेजर के माध्यम से ज्वेलरी की मैपिंग और ट्रैकिंग शुरू की गई. पुलिस की सतर्कता और घेराबंदी से जल्द वारदात का खुलासा हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details