उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आरोपी ने बालक का किया अपहरण, महिला के साथ किया दुष्कर्म

फिरोजाबाद में एक युवक ने महिला के बेटे का अपहरण कर लिया. इसके बाद उसने बेटे को छोड़ने के बदले महिला की आबरू लूट ली. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

फिरोजाबाद
फिरोजाबाद

By

Published : Apr 3, 2023, 9:41 AM IST

फिरोजाबाद:जिले में एक महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता का आरोप है कि उसी के गांव के एक युवक ने उसके बेटे को अगवा कर लिया और उसे रिहा करने की एवज में उसकी आबरू लूटी. महिला ने एसडीएम से शिकायत की. वहीं, पुलिस का कहना है कि युवक का महिला के घर काफी समय से आना जाना था. पीड़िता द्वारा रविवार को दी गई तहरीर पर मामले की जांच की जा रही है. मामला पचोखरा थाना क्षेत्र का है.

पचोखरा थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता द्वारा की गई शिकायत के अनुसार, उसका पति महाराष्ट्र में नौकरी करता है. उसके सास-ससुर गांव के बाहर रहते हैं. शनिवार रात में गांव का ही एक युवक महिला के घर में घुस आया और उसने उसके छह साल के बेटे को अगवा कर लिया. बालक को छोड़ने की एवज में उसने महिला की आबरू लूटी. साथ ही उसे धमकाया भी अगर यह बात उसने किसी को बताई तो वह बेटे की हत्या कर देगा. इसके बाद युवक ने रविवार को बालक को रिहा किया.

महिला ने टूंडला एसडीएम को शिकायती पत्र भी दिया. वहीं, थाना प्रभारी पचोखरा शैलेन्द्र सिंह चौहान का कहना है कि महिला के घर कई सालों से आरोपी का आना जाना है. महिला का पति बाहर रहता है. महिला अब रेप का आरोप लगा रही है. लिहाजा उसके प्रार्थनापत्र पर मामले की जांच की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें:झांसी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में दो महिलाओं के साथ दुष्कर्म, सेना के दो जवानों पर लगे गंभीर आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details