फिरोजाबाद:जिले में एक महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता का आरोप है कि उसी के गांव के एक युवक ने उसके बेटे को अगवा कर लिया और उसे रिहा करने की एवज में उसकी आबरू लूटी. महिला ने एसडीएम से शिकायत की. वहीं, पुलिस का कहना है कि युवक का महिला के घर काफी समय से आना जाना था. पीड़िता द्वारा रविवार को दी गई तहरीर पर मामले की जांच की जा रही है. मामला पचोखरा थाना क्षेत्र का है.
पचोखरा थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता द्वारा की गई शिकायत के अनुसार, उसका पति महाराष्ट्र में नौकरी करता है. उसके सास-ससुर गांव के बाहर रहते हैं. शनिवार रात में गांव का ही एक युवक महिला के घर में घुस आया और उसने उसके छह साल के बेटे को अगवा कर लिया. बालक को छोड़ने की एवज में उसने महिला की आबरू लूटी. साथ ही उसे धमकाया भी अगर यह बात उसने किसी को बताई तो वह बेटे की हत्या कर देगा. इसके बाद युवक ने रविवार को बालक को रिहा किया.