उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

छेड़छाड़ की घटना का फोटो खींचने पर मनचलों ने फोटोग्राफर को पीटा - firozabad news

फिरोजाबाद जिले में बुधवार की रात छेड़खानी का फोटो खींचने पर मनचलों ने प्रेस फोटोग्राफर की पिटाई कर दी. सूचना मिलते ही मौके पर एसएसपी पहुंचे और जानकारी हासिल की. एसएसपी ने बताया कि जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होगा.

मौके पर पुलिस
मौके पर पुलिस

By

Published : Mar 4, 2021, 1:02 PM IST

फिरोजाबादः जिले में छेड़छाड़ की एक घटना का फोटो खींचने पर आरोपी मनचले ने प्रेस फोटोग्राफर की पिटाई कर दी. देर रात प्रेस फोटोग्राफर का जिला अस्पताल में डॉक्टरी परीक्षण कराया गया. एसएसपी का कहना है कि आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.

गर्दन पर ब्लेड मारने की कोशिश
पीड़ित फोटोग्राफर ने खुद को एक समाचार पत्र का फोटोग्राफर बताया है. पीड़ित के मुताबिक उत्तर थाना क्षेत्र में रामलीला ग्राउंड के पास देर रात एक मनचला एक युवती के साथ छेड़खानी कर रहा था. उसने जब उसका फोटो खींचने की कोशिश की तो पहले तो वहां से वह भाग खड़ा हुआ. बाद में अपने और साथियों को लेकर आया और उसने उसकी जमकर पिटाई कर दी. उसकी गर्दन पर ब्लेड मारने की भी कोशिश की.

यह भी पढ़ेंः-हरदोई: बाल पकड़कर कटा हुआ सिर थाने ले जाने के मामले में सिपाही सस्पेंड

जल्द होगी गिरफ्तारी
पीड़ित ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मामला प्रेस से जुड़ा होने के कारण खुद एसएसपी अजय कुमार जिला अस्पताल पहुंचे और पीड़ित फोटोग्राफर का डॉक्टरी परीक्षण कराया. इस संबंध में एसएसपी का कहना है कि पीड़ित ने आरोपी का फोटो भी उपलब्ध कराने की बात कही है. उस फोटो के आधार पर आरोपी को जल्द जेल भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि घटना केवल मारपीट की है जिसमें कार्रवाई हो रही है. घटना को अगर कोई तूल देगा तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details