फिरोजाबादः जिले में छेड़छाड़ की एक घटना का फोटो खींचने पर आरोपी मनचले ने प्रेस फोटोग्राफर की पिटाई कर दी. देर रात प्रेस फोटोग्राफर का जिला अस्पताल में डॉक्टरी परीक्षण कराया गया. एसएसपी का कहना है कि आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.
गर्दन पर ब्लेड मारने की कोशिश
पीड़ित फोटोग्राफर ने खुद को एक समाचार पत्र का फोटोग्राफर बताया है. पीड़ित के मुताबिक उत्तर थाना क्षेत्र में रामलीला ग्राउंड के पास देर रात एक मनचला एक युवती के साथ छेड़खानी कर रहा था. उसने जब उसका फोटो खींचने की कोशिश की तो पहले तो वहां से वह भाग खड़ा हुआ. बाद में अपने और साथियों को लेकर आया और उसने उसकी जमकर पिटाई कर दी. उसकी गर्दन पर ब्लेड मारने की भी कोशिश की.