फिरोजाबाद : पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां 10 फरवरी को थाना सिरसागंज क्षेत्र में ड्यूटी जा रहे स्कूली गार्ड से लूट का पर्दाफाश किया. साथ ही चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से लूटी हुई एक कार और गार्ड से लूटी हुई लाइसेंसी बंदूक भी बरामद कर ली है.
स्कूली गार्ड से हुई लूट का पर्दाफाश पूरा मामला जनपद फिरोजाबाद के सिरसागंज क्षेत्र का है. जहां 10 फरवरी को एक स्कूल गार्ड से रास्ते में जाते समय कार में सवार अज्ञात बदमाशों ने लाइसेंसी बंदूक को लूट लिया था. तभी से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिंद्र पटेल ने क्राइम ब्रांच को निर्देश देते हुए जल्द से घटना का खुलासा करने के कहा था.
क्राइम ब्रांच टीम और क्षेत्रीय पुलिस ने इन बदमाशों की तलाश करना शुरू कर दिया. क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि सिरसागंज से लूटी गई बंदूक को लेकर कुछ बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं. मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम और क्षेत्रीय पुलिस ने चारों शातिर बदमाशों को दबोच लिया.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिंद्र पटेल ने बताया कि पकड़े गए चारों लुटेरे शातिर किस्म के अपराधी हैं जो जनपद फिरोजाबाद के अलावा आस-पास के जिलों में भी राहगीरों से लूट की घटना को अंजाम देते थे. चारों शातिर लुटेरों पर एक दर्जन मामले जनपद फिरोजाबाद के कई थानों में दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस ने लुटेरों को अवतार जेल भेज दिया है और इस गैंग से जुड़े अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है.