फिरोजाबाद:जनपद में पुलिस ने अपराधियों पर शिकंजा कसा है. मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने शातिर लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की गोली लगने से घायल आरोपी जिला अस्पताल में भर्ती है. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए बदमाश ने करीब 5 दिन पहले एक सुनार को गोली मारकर उसका सारा माल लूट लिया था.
एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि पुलिस को मुखबिर ने जनकारी दी थी. बदमाश टूण्डला से फ़िरोज़ाबाद शहर की तरफ आ रहा है. तभी उत्तर थाना पुलिस ने एसओजी की टीम और रामगढ़ थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की. उत्तर थाना क्षेत्र के गांव बेंदी की पुलिया के पास आरोपी को रोकने की कोशिश की. लेकिन बाइक सवार आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा. इसी दौरान पुलिस ने अपराधी पर फायरिंग कर दी. गोली लगने से आरोपी युवक घायल हो गया और पुलिस ने उसे पकड़ लिया है.