उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

युवक ने अवैध हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर वायरल किए फोटो, आरोपी गिरफ्तार - up crime news in hindi

फिरोजाबाद में एक युवक ने अवैध असलहों के साथ फेसबुक पर फोटो अपलोड कर दी थी. फोटो वायरल होने पर पुलिस ने संज्ञान लिया. एक्शन में आई पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

वायरल संदिग्ध फोटो
वायरल संदिग्ध फोटो

By

Published : May 8, 2022, 2:41 PM IST

फिरोजाबाद :जनपद में अवैध असलहों के साथ एक युवक को सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करना महंगा पड़ गया. फोटो पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी अवैध हथियारों के साथ फोटो खिंचवाकर उन्हें वायरल कर देता था. आरोपी विक्रम जसराना थाना क्षेत्र के गांव भेंडी का निवासी है. विक्रम का एक फोटो अवैध हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. उसी पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए विक्रम को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है. वहीं, आरोपी पर एक मामला शिकोहाबाद और एक जसराना थाने में दर्ज है.

यह भी पढ़ें: चारधाम यात्रा 2022: ब्रह्म मुहूर्त में खुले बदरीनाथ धाम के कपाट, PM मोदी के नाम से हुई पहली पूजा

आरोपी विक्रम ने बाइक पर बैठकर हाथों में दो तमंचा लेकर फोटो खिंचवाकर उसे फेसबुक पर अपलोड कर दिया था. वहीं, फेसबुक के जरिए फोटो वायरल हो गया. इससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. उच्च अधिकारियों के निर्देश पर हरकत में आई जसराना थाना पुलिस ने मामले में जांच की. साथ ही आरोपी को पकड़ने के लिए मुखबिर लगा दिए.

एसआई संदीप सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी युवक एटा शिकोहाबाद मार्ग के झपारा पर मौजूद डिग्री कालेज के पास खड़ा है. एसआई ने हमराहों के साथ दविश देकर युवक को पकड़ लिया. पुलिस ने युवक को‌ गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. कोतवाल फतेह बहादुर सिंह भदौरिया ने बताया कि भैंडी निवासी युवक विक्रम ने सोशल मीडिया पर अवैध असलाहों के साथ फोटो वायरल किए थे. आरोपी पर बाइक चोरी का मामला शिकोहाबाद और मारपीट का मामला जसराना थाने में दर्ज है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details