उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Firozabad News : पत्नी के साथ ट्रेन का इंतजार कर रहा था भट्टा मजदूर, पल भर में चली गई जान - भट्ठा मजदूर

उत्तर प्रदेश के शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन पर गुरुवार दोपहर ट्रेन का इंतजार कर रहे एक भट्ठा मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई. वह अपनी के साथ खड़ा था, इसी दौरान अचानक वह ट्रेन की चपेट में आ गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 30, 2023, 9:08 AM IST

फिरोजाबाद : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद में गुरुवार दोपहर बिहार के मूल निवासी एक भट्ठा मजदूर की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. हादसा उस वक्त हुआ जब यह मजदूर अपनी पत्नी के साथ घर जाने के लिए ट्रेन के इंतजार में खड़ा था, तभी अचानक ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. मृतक की शिनाख्त बिहार के रहने वाले अजय मांझी के रूप में हुई है.

पुलिस के अनुसार बिहार के शेखपुर जिला फ़रफर का रहने वाला अजय मांझी पुत्र महेश्वर मांझी पत्नी उर्मिला देवी फिरोजाबाद जनपद के सिरसागंज थाना क्षेत्र में एक ईंट भट्ठे पर काम करता था. दोनों गुरुवार को घर बिहार जाने के लिए शिकोहाबाद के रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान अचानक ट्रेन आ गई और अजय उसकी चपेट में आ गया. जबतक आसपास के लोग और उर्मिला कुछ समझ पाती उसकी मौत हो गई. अजय का क्षत विक्षत शव देख उर्मिला का रो रो कर बुरा हाल हो गया. इसी बीच पहुंचे आरपीएफ व जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और अजय के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

इस संबंध में जीआरपी थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह का कहना है कि उन्हें रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति का शव पड़ा होने की जानकारी मिली थी. जिसको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया दिया है. शव की पहचान बिहार के रहने वाले अजय मांझी पुत्र महेश्वर मांझी निवासी शेखपुर जिला फ़रफर के रूप में हुई है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details