फिरोजाबाद:जिले में एक शख्स के पिता जब कोरोना पॉजिटिव हो गए तो उसने अन्य मरीजों की मदद के लिए नेक काम किया है. उस समाज सेवी ने कोविड अस्पताल में 11 नेबुलाइजर मशीनें दान में दी हैं, जिससे कोरोना मरीज के शरीर में दवाई आसानी से पहुंच सके. समाज सेवी के इस नेक काम की स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के साथ-साथ बीजेपी के सदर विधायक मनीष असीजा ने भी सराहना की है.
संसाधन की कमी न बने मौत की वजह
सामाजिक कार्यकर्ता शरद गुप्ता के पिता सतीश चंद्र गुप्ता इस समय कोविड से पीड़ित हैं और 100 शैया कोविड अस्पताल में भर्ती हैं. शरद गुप्ता ने जब अस्पताल के बारे में जानकारी की और मरीजों के बारे में जानकारी की तो उन्होंने पाया कि कोविड अस्पताल में उनके पिता का इलाज काफी अच्छे ढंग से चल रहा है लेकिन, मरीजों की बढ़ती तादात से संसाधनों की कमी हो सकती है. यह कमी किसी की मौत की वजह न बने इसके लिए उन्होंने 11 नेबुलाइजर मशीनों को कोविड अस्पताल के लिए कार्यवाहक सीएमएस डॉ. आलोक शर्मा, डॉ. तूहीन, डॉ. रितु वर्मा और डॉ. राहुल राज को भेंट किया.