उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पिता को हुआ कोरोना, बेटे ने 11 नेबुलाइजर मशीनें अस्पताल को दी दान - Nebulizer machines

यूपी के फिरोजाबाद में सामाजिक कार्यकर्ता शरद गुप्ता ने कोविड अस्पताल में 11 नेबुलाइजर मशीनें दान में दी हैं. इस संबंध में अस्पताल के सीएमएस डॉ. आलोक शर्मा ने कहा कि इस प्रयास से मरीजों के इलाज में चिकित्सकीय स्टाफ को काफी मदद मिलेगी.

नेबुलाइजर मशीनें अस्पताल को दी दान
नेबुलाइजर मशीनें अस्पताल को दी दान

By

Published : Apr 26, 2021, 12:31 AM IST

फिरोजाबाद:जिले में एक शख्स के पिता जब कोरोना पॉजिटिव हो गए तो उसने अन्य मरीजों की मदद के लिए नेक काम किया है. उस समाज सेवी ने कोविड अस्पताल में 11 नेबुलाइजर मशीनें दान में दी हैं, जिससे कोरोना मरीज के शरीर में दवाई आसानी से पहुंच सके. समाज सेवी के इस नेक काम की स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के साथ-साथ बीजेपी के सदर विधायक मनीष असीजा ने भी सराहना की है.

संसाधन की कमी न बने मौत की वजह

सामाजिक कार्यकर्ता शरद गुप्ता के पिता सतीश चंद्र गुप्ता इस समय कोविड से पीड़ित हैं और 100 शैया कोविड अस्पताल में भर्ती हैं. शरद गुप्ता ने जब अस्पताल के बारे में जानकारी की और मरीजों के बारे में जानकारी की तो उन्होंने पाया कि कोविड अस्पताल में उनके पिता का इलाज काफी अच्छे ढंग से चल रहा है लेकिन, मरीजों की बढ़ती तादात से संसाधनों की कमी हो सकती है. यह कमी किसी की मौत की वजह न बने इसके लिए उन्होंने 11 नेबुलाइजर मशीनों को कोविड अस्पताल के लिए कार्यवाहक सीएमएस डॉ. आलोक शर्मा, डॉ. तूहीन, डॉ. रितु वर्मा और डॉ. राहुल राज को भेंट किया.

इस दौरान सदर विधायक मनीष असीजा भी मौजूद थे. सदर विधायक ने शरद गुप्ता के इस प्रयास की काफी सराहना की. उन्होंने कहा कि यह मशीनें मरीजों के इलाज में मील का पत्थर साबित होंगी.

इसे भी पढ़ें-सरकारी अस्पतालों में ओपीडी बंद, फोन पर मिलेगा इलाज

सीएमएस डॉ. आलोक शर्मा ने बताया कि नेबुलाइजर के जरिये दवाइयों को मरीज के शरीर में भाप द्वारा पहुंचाया जाता है. निश्चित तौर पर शरद गुप्ता के इस प्रयास से मरीजों के इलाज में चिकित्सकीय स्टाफ को काफी मदद मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details