उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दर्दनाक हादसा : जर्जर मकान की दीवार गिरने से पिता की मौत, बेटा घायल - father died in wall collapse

फिरोजाबाद जिले में हुए एक दर्दनाक हादसे में पिता और पुत्र मकान के मलबे के नीचे दब गये. हादसे में पिता की मौत हो गयी. गंभीर रूप से घायल बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दर्दनाक हादसा
दर्दनाक हादसा

By

Published : Oct 28, 2021, 10:49 PM IST

फिरोजाबाद : जिले में एक जर्जर मकान गिर गया. मकान के धराशाई होने से उसमें पिता-पुत्र दब गए. हादसे में पिता की मौके पर ही मौत हो गयी. गंभीर रुप से घायल हुए बेटे को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जर्जर मकान को बाप-बेटे मिलकर तोड़ रहे थे. इसी दरम्यान दीवार के गिर जाने से हादसा हो गया. हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहरमा मच गया. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.

लाइनपार थाना इलाके के नगला विष्णु निवासी राजभान उर्फ भूरी सिंह यादव (50 वर्ष) मजदूरी कर अपनी जीविका चलाते हैं. इनका अपना मकान काफी जर्जर हालत में था. भूरी सिंह अपने बेटे विशाल यादव के साथ जर्जर मकान की दीवार तोड़ रहे थे. इसी दौरान पूरी दीवार भरभरा कर गिर गयी. हादसे में पिता-पुत्र दोनों दीवार के नीचे दब गये.

घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. काफी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गयी. स्थानीय लोगों ने ईंटों को हटाकर बड़ी मुश्किल से पिता-पुत्र दोनों को बाहर निकाला. आनन-फानन में पिता-पुत्र दोनों को अस्पताल में ले जाया गया. डॉक्टरों ने भूरी सिंह को मृत घोषित कर दिया. घायल विशाल यादव का इलाज चल रहा है.

हादसे की जानकारी मिलते ही सदर विधायक मनीष असीजा के अलावा एसडीएम सदर सहायक श्रम आयुक्त और लाइनपार थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंच गये. मृतक भूरी सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. सदर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि घटना काफी दुखद है. पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जाएगी. इस बारे में सहायक श्रम आयुक्त और एसडीएम सदर के साथ बात की जा रही है.

इसे भी पढ़ें -अब स्ट्रीट वेंडर्स की भी मनेगी दिवाली, इस योजना के तहत मिलेगा कारोबार करने का मंच

ABOUT THE AUTHOR

...view details