उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में खेल रहीं दो बच्चियों पर मौत बनकर गिरी जर्जर दीवार, दोनों की गई जान

फिरोजाबाद में खेल रहीं दो बच्चियों पर जर्जर दीवार मौत बनकर गिरी. साथ में कई और बच्चे भी थे, लेकिन किसी को गंभीर चोट नहीं आई. दोनों बच्चियों को अस्पताल ले जाया गया, जहां एक बच्ची की कुछ देर बाद ही मौत हो गई, जबकि दूसरी ने शाम को दम तोड़ दिया.

फिरोजाबाद
फिरोजाबाद

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 19, 2023, 11:02 PM IST

फिरोजाबाद :जिले में गुरुवार को खेल रहीं दो दो बच्चियों पर जर्जर दीवार ढह गई. दोनों की मौत हो गई जबकि दो बच्चे भी इस हादसे में घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. हालांकि दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. हादसा उस वक्त हुआ जब यह दोनों बच्चियां खेलते समय दीवार पर चढ़ने की कोशिश कर रही थीं.

फिरोजाबाद.

खेल-खेल में हादसा: घटना नसीरपुर थाना क्षेत्र के गांव नगला चंदा की है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गांव के मुकेश की पांच वर्षीय बेटी मानवी और आंशू की चार वर्षीय पुत्री गौरी गांव में ही एक दीवार के करीब खेल रही थीं. इनके साथ कुछ अन्य बच्चे भी थे. इन दोनों बच्चियों ने जर्जर दीवार पर जैसे ही चढ़ना शुरू किया, वह भरभरा कर गिर गई. अन्य बच्चे तो मामूली चोट लगने के बाद भाग खड़े हुए लेकिन मानवी और गौरी दोनों दीवार के मलबे में दब गईं.

गांववालों ने निकाला, लेकिन नहीं बचा सके जान :जानकारी मिलने पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. ग्रामीणों ने बचाव अभियान चलाकर इन दोनों को बाहर निकाला. एंबुलेंस के जरिए दोनों को शिकोहाबाद के जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने मानवी को मृत घोषित कर दिया, जबकि गौरी की हालत गंभीर बनी हुई थी. इलाज के दौरान शाम को गौरी की भी मौत हो गई. इस घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी. इस संबंध में थाना प्रभारी नसीरपुर प्रेम नारायण पांडेय ने बताया कि गांव नगला चंदा में दो बच्चों की मौत की सूचना मिली थी. वहां पुलिस मौके पर गई. परिजनों ने त्यौहार का हवाला देकर पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है. परिवार की जो भी मदद संभव होगी वह की जाएगी.

यह भी पढ़ें : मां से मासूम को छीनकर ले गए बाइक सवार बदमाश, झाड़ियों में फेंककर हो गए फरार

यह भी पढ़ें: फिरोजाबाद में घड़ी की दुकान में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने बचाई 10 लोगों की जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details