उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में खेलते बच्चे को लगी गोली, आगरा रेफर - firing in firozabad

फिरोजाबाद में संदिग्ध परिस्थितियों में एक बच्चे को गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया. उसे इलाज के लिए आगरा रेफर किया गया है. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है.

फिरोजाबाद में खेलते बच्चे को लगी गोली.
फिरोजाबाद में खेलते बच्चे को लगी गोली.

By

Published : Nov 26, 2020, 12:58 PM IST

फिरोजाबाद:यूपी के फ़िरोज़ाबाद जनपद में एक बच्चे को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गई. घायल बच्चे को इलाज़ के लिए आगरा रेफर किया गया. परिजनों ने आरोप लगाया है कि एक युवक द्वारा की गयी फायरिंग में उसे गोली लगी है. शिकोहाबाद पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दो टीमों का गठन किया गया है.

परिजनों ने लगाया फायरिंग का आरोप
घटना बुधवार देर शाम की है. शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के गांव लभौआ निवासी कमल प्रताप के पांच वर्षीय बेटे रुद्र प्रताप को परिजन घायल अवस्था में शिकोहाबाद के संयुक्त अस्पताल लेकर आये. परिजनों ने बताया कि बालक अन्य बालकों के साथ खेल रहा था, तभी कटैना हर्षा गांव निवासी टीटू यादव ने अचानक फायरिंग कर दी, जिससे बच्चे को गोली लग गई. वह घायल हो गया.

आरोपी को पकड़ने के लिए दो टीमें गठित
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी अस्पताल पहुंची और परिजनों से घटना के बारे में जानकारी की. घायल को इलाज के लिए आगरा रेफर किया गया है. सीओ शिकोहाबाद बलदेव सिंह खनेड़ा ने बताया कि इस संबंध में चिकित्सकों ने कुछ स्पष्ट नहीं किया है कि उसे गोली लगी है या फिर कोई अन्य कारण से उसे चोट लगी है. उन्होंने कहा कि परिजनों की तहरीर पर कार्रवाई की जाएगी. सीओ ने कहा कि चूंकि परिजनों ने टिल्लू यादव का नाम बताया है. इसलिए टिल्लू की तलाश में दो टीमों का गठन कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details