फिरोजाबाद: जिले के फरिहा थाना क्षेत्र में गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई. आग की घटना में 10 किसानों की करीब 70 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. आग कैसे लगी इसकी इसकी जानकारी नहीं हो सकी है, लेकिन लाखों रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है.
आग लगने से गेंहू की 70 बीघा फसल जलकर राख - Uttar Pradesh News
फिरोजाबाद में गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई. आग की घटना में 10 किसानों की करीब 70 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई.
![आग लगने से गेंहू की 70 बीघा फसल जलकर राख गेहूं की खड़ी फसल में लगी आग](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11205203-999-11205203-1617032829701.jpg)
खेतों में आग लगने की घटना फरिहा थाना क्षेत्र के साहूमई गांव की है. सोमवार को एक खेत से अचानक आग की लपटें उठती दिखायी दीं. इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. लोगों ने खुद आग को काबू में करने की कोशिश की लेकिन वह आग बुझा नहीं सके. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस और दमकल विभाग को दी. ग्रामीणों का आरोप है कि कई घंटे बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची तब तक काफी नुकसान हो चुका था.
आग लगने का क्या कारण रहा यह तो पता नहीं चल सका है, लेकिन यह आशंका जताई जा रही है कि किसी राहगीर ने जलती हुई बीड़ी फेंक दी होगी, जिसकी वजह से यह आग लगी है. घटना की जानकारी मिलने पर फरिहा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. इस संबंध में थाना प्रभारी संजीव चौधरी ने बताया कि कई किसानों की 70 बीघा के आसपास गेहूं की फसल जली है जो तैयार खड़ी थी. आग भी किसी राहगीर द्वारा जलती बीड़ी फेंके जाने से लगने की संभावना है.