उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद: डेंगू महामारी की रोकथाम के लिए 682 तालाबों का होगा कायाकल्प - etv bharat up news

फिरोजाबाद में पिछले साल डेंगू बीमारी ने महामारी का रूप धारण कर लिया था. इस महामारी की चपेट में आकर 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. इस महामारी की रोकथाम के लिए प्रशासन ने 682 तालाबों को चिन्हित किया है.

etv bharat
डेंगू महामारी की रोकथाम के लिए 682 तालाबों का होगा कायाकल्प

By

Published : May 26, 2022, 1:40 PM IST

फिरोजाबाद: जनपद में डेंगू महामारी की रोकथाम के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. फिरोजाबाद जनपद में 682 तालाबों को चिन्हित किया गया है. यह ऐसे तालाब है, जो गंदगी से बजबजा रहे हैं. प्रशासन इन सभी तालाबों को साफ कराएगा. साथ ही इनका सौंदर्यीकरण भी होगा.

गौरतलब है कि बर्ष 2021 में अगस्त के महीने में फिरोजाबाद में डेंगू महामारी ने दस्तक दी थी, जिससे 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. कई घरों के तो चिराग ही बुझ गए थे. एक ही घर में तीन से ज्यादा लोगो की मौत हुई थीं. हालात की भयावहता को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फिरोजाबाद आये थे. इस माहामारी की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने अफसरों को सख्त निर्देश दिए थे. तमाम एक्सपर्ट दिल्ली और लखनऊ से भी आए थे.

इसे भी पढ़े-आगरा में तीन बच्चों में डेंगू की पुष्टि, मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 12

एक्सपर्ट की जांच में पया गया था कि तालाबों में गंदगी की वजह से डेंगू का लारवा पनप रहा है. यहीं लारवा महामारी का कारण बना, जिसकी चपेट में आकर कई लोगो की मौतें हुई. लेकिन पिछले साल की बीमारी से प्रशासन इस बार चौकन्ना है. इस मामले में फूंक-फूंकर कदम उठाए जा रहे हैं.

फिरोजाबाद के मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जनपद में 682 तालाबों को चिन्हित किया गया है. इन सभी तालाबों की गंदगी को साफ कराया जाएगा और उनका सौंदर्यीकरण भी होगा. इस काम पर 43 करोड़ 72 लाख खर्च होंगे. तलाबों से गंदा पानी निकाला जाएगा और उसमें साफ पानी भरा जाएगा, ताकि डेंगू का लारवा पनप न सके और बीमारी को फैलने से रोका जा सके.मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ के मुताबिक इन तालाबों के आसपास का माहौल हरा भरा बनाने के लिए यहां पौधारोपण भी किया जायेगा. बरसात से पहले ही इस काम को पूरा करा लिया जायेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप


ABOUT THE AUTHOR

...view details