फिरोजाबादः जिले के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान प्राइवेट बस हादसे का शिकार हो गई. जिसमें 6 लोग जख्मी हो गए. जिन्हें इलाज के लिए आगरा और सैफई अस्पताल भेजा गया है. बस दिल्ली से बलिया जा रही थी.
एक्सप्रेस-वे पर हादसा
फिरोजाबादः जिले के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान प्राइवेट बस हादसे का शिकार हो गई. जिसमें 6 लोग जख्मी हो गए. जिन्हें इलाज के लिए आगरा और सैफई अस्पताल भेजा गया है. बस दिल्ली से बलिया जा रही थी.
एक्सप्रेस-वे पर हादसा
ये हादसा नसीरपुर थाना इलाके में एक्सप्रेस पर रात करीब एक बजे हुआ. जहां एक प्राइवेट बस दिल्ली से बलिया जा रही थी. बस जैसे ही नसीरपुर थाना क्षेत्र में खंबा नंबर 41 के पास बस ने जैसे ही किसी अज्ञात ट्रक को ओवरटेक करने का प्रयास किया. इसी दौरान बस की एक साइड ट्रक से टकरा गई. बस का एक हिस्सा पूरी तरह से डैमेज हो गया. बस के हादसे का शिकार होने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. हादसे की जानकारी मिलने पर थाना नसीरपुर मटसेना थाना पुलिस के अलावा यूपीडा की गाड़ी मौकेपर पहुंची और घायलों को सैफई, आगरा अस्पताल भेजा. हादसे में 6 यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों में अतुल पुत्र जनक सिंह निवासी इटावा, दिनेश पुत्र विरजानंद निवासी बलिया, बिपुल पुत्र देवी प्रसाद निवासी सुलतानपुर, त्रिलौकी पुत्र राम खिलाड़ी आजमगढ़ है. जबकि दो घायलों की हालत गंभीर होने की वजह से उनकी शिनाख्त नहीं हो सकी है.
इसे भी पढ़ें- Corona Effect: 18+ के लिए निशुल्क वैक्सीन की घोषणा पर योगी ने कहा- मोदी जी थैंक्यू
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक नसीरपुर फतेहबहादुर सिंह भदौरिया ने बताया कि दुर्घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर गयी थी और घायलों को अस्पताल भेजा साथ ही दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को टोलप्लाजा पर खड़ी कराकर यातायात चालू करा दिया गया. अज्ञात ट्रक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है.