फिरोजाबाद: जिले की शिकोहाबाद पुलिस ने गुरुवार दोपहर 6 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 32 हजार 700 रुपये बरामद किए गए. जुए का यह कारोबार बंद मकान में चल रहा था.
नकद रुपये और तमंचा के साथ 6 जुआरी गिरफ्तार - 6 जुआरी गिरफ्तार
यूपी के फिरोजाबाद में पुलिस ने 6 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 32 हजार 700 नकदी और एक तमंचा बरामद हुआ है.
नकदी समेत तमंचा बरामद
शिकोहाबाद के सीओ बलदेव सिंह खंनेड़ा ने बताया कि मुखबिर से जानकारी मिली थी कि बोझिया गांव में जुए का अड्डा चल रहा है. इस आधार पर पुलिस ने बबलू के घर पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने बबलू समेत छह जुआरियों को गिरफ्तार किया. जुए का खेल बबलू के मकान में चलता था और बबलू सभी का सरगना है. क्षेत्राधिकारी के मुताबिक पकड़े गए जुआरियों के पास से 32 हजार 700 रुपये बरामद हुए हैं. इसके अलावा बबलू के पास से एक तमंचा भी मिला है. तमंचे से वह उन लोगों को धमकाता था, जो जुए में खेलने का विरोध करते थे.