उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नहाते समय 5 लोग यमुना के तेज बहाव में बहे, 3 का नहीं चला पता

फिरोजाबाद में दो अलग-अलग जगहों पर नहाते समय 5 लोग यमुना नदी के तेज बहाव में बह गए. इनमें से 2 युवकों तो बचा लिया गया, जबकि 3 का पता नहीं चल सका है.

5 लोग यमुना में बहे.
5 लोग यमुना में बहे.

By

Published : Aug 15, 2021, 10:37 PM IST

फिरोजाबादःजिले के यमुना नदी के तेज बहाव में पांच लोग बह गए, जिनमे से दो को तो बचा लिया गया, जबकि तीन तीन युवकों का देर रात तक कोई सुराग नहीं लग सका. घटना दो जिले के अलग-अलग स्थानों पर हुई. जो युवक यमुना में डूबे है, उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है. यमुना में बहे 3 युवकों की तलाश सोमवार की सुबह फिर से गोताखोर करेंगे.

अभिषेक श्रीवास्तव, सीओ टूण्डला.

पहली घटना नगला सिंघी थाना क्षेत्र के बझेरा गांव के पास बाबा जय श्री आश्रम घाट के पर हुई. इसी गांव के राहुल, रॉकी सिंह, जितेंद्र रविवार की शाम को बकरी चराने के लिए गए थे. इसी दौरान यह लोग यमुना नदी में नहाने चले गए. तेज बहाब में बहने लगे. स्थानीय लोगों ने जब इन्हें बहते हुए देखा तो नदी में कूदकर राहुल और रॉकी को तो बाहर निकाल लिया लेकिन जितेंद्र को बाहर नहीं निकला जा सका. जितेंद्र की बझेरा गांव में ननिहाल है, वह दो दिन पहले ही यहां आया था. घटना की जानकारी पर पुलिस और गोताखोर मौके पर पहुंच जितेंद्र की तलाश शुरू की. देर रात उसका कोई आता पता नहीं चल सका. जितेंद्र के न मिलने से उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

इसे भी पढ़ें-आगरा में नदी में डूबने से दो की मौत, गोताखोरों की मदद से निकाला गया शव

दूसरी घटना फतेहाबाद थाना क्षेत्र के गांव इनोंन के पास हुई. यहां दो युवक यमुना नदी में डूब गए. जानकारी मिलने पर गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंची. बसई मोहम्मदपुर थाना पुलिस ने दोनों युवकों की काफी तलाश कराई लेकिन देर रात तक उनका भी कोई पता नहीं चल सका. अब सोमवार की सुबह फिर से इनकी खोज की जाएगी. यमुना नदी में डूबे युवकों के नाम रोहित पुत्र प्रेमपाल निवासी मालवीय नगर थाना दक्षिण, अभिषेक पुत्र सुनील निवासी राजपूताना थाना दक्षिण है. यह दोनों युवक यमुना नदी में नहाने के लिए गए थे और तेज बहाव में बह गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details