फिरोजाबादः जनपद के नगरीय निकाय चुनाव में इस बार 39 हजार 386 नए मतदाता भाग लेंगे. मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के तहत जिले की आठ नगरीय निकायों में इन वोटरों की बढ़ोत्तरी हुई है. सबसे ज्यादा वोटर फिरोजाबाद नगर निगम क्षेत्र में बढ़े हैं. इनकी तादाद करीब 28 हजार 895 है. हालांकि यह आंकड़ा अभी फाइनल नही है.वोटरों की संख्या में इजाफा हो सकता है.
यूपी में नगरीय निकाय चुनाव के लिए कभी भी बिगुल बज सकता है. ऐसे में जिला प्रशासन भी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगा है. मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान का काम 30 अक्टूबर को पूरा हो चुका है. निर्वाचन विभाग ने सोमवार को सूची का प्रकाशन भी कर दिया. आंकड़ों की बात करें तो जनपद के आठ नगरीय निकायों में कुल 39 हजार 386 नए वोटर बढ़े हैं.