फिरोजाबाद : ग्राम पंचायतों की बदलेगी तस्वीर, शहर जैसी सुविधाओं से होगीं लैस - फिरोजाबाद ग्राम पंचायत
फिरोजाबाद जिले के 34 ग्राम पंचायतें अब शहरी जैसी सुविधाओं से लैस होंगी. पंचायती राज विभाग की कोशिश है कि इन ग्राम पंचायतों के जरिए अन्य ग्राम पंचायतों को भी संदेश दिया जा सके.
फिरोजाबाद:यूपी में गांव की सरकार बदलने के बाद अब ग्राम पंचायतों की सूरत बदलने की कोशिश की जा रही है. फिरोजाबाद में पंचायती राज विभाग 34 ग्राम पंचायतों को मॉडल ग्राम पंचायत के रूप में विकसित करायेगा. इन ग्राम पंचायतों में शहरों की तरह सभी सुविधाओं को विकसित किया जायेगा. विभाग की कोशिश है कि इन ग्राम पंचायतों को ऐसा बनाया जाय जो अन्य ग्राम पंचायतों के लिए नजीर बने.
बता दें जिले में 564 ग्राम पंचायतें हैं. कुछ एक को छोड़ दें तो ज्यादातर ग्राम पंचायतों की हालत बद से बदतर है. इन ग्राम पंचायतों में बुनियादी सुविधाओं का भी टोटा है. साफ-सफाई का कोई इंतजाम नहीं है. इसके अलावा तमाम ग्राम पंचायतें तो ऐसी हैं जहां कूड़ा निस्तारण तक का कोई इंतजाम नहीं है. जिसके कारण लोग गांव के बाहर सड़कों पर कूड़ा डाल देते हैं जिससे स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ रही हैं. जिले के कई गांवों में तो सामुदायिक शौचालयों का काम पूरा नहीं हो सका है. इसके अलावा जर्जर गालियां, उनमें जलभराव, दूषित पानी भी इन ग्राम पंचायतों की बड़ी समस्याएं है.
इसे भी पढ़ें-देखिए, ये है पीलीभीत का 'विदेशी' गांव
इन सभी समस्याओं से निजात पाने के लिए अब जिले में 34 ग्राम पंचायतों को चिन्हित कर उन्हें मॉडल बनाया जा रहा है. इन ग्राम पंचायतों में सभी बुनियादी सुविधाओं को शहर की तर्ज पर विकसित किया जायेगा. जिला पंचायत राज अधिकारी नीरज सिन्हा ने बताया कि इन ग्राम पंचायतों के लिए जमीन को तलाश कर कूड़े के निस्तारण का इंतजाम कराया जायेगा जिससे यह ग्राम पंचायतें स्वच्छ और साफ सुथरी दिखें. इसके अलावा ग्राम पंचायतों में पंचायत घर पर कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी जो ड्यूटी के हिसाब से प्रतिदिन बैठेंगे और समस्याएं सुनेंगे. पंचायत घर पर ही जन सेवा केंद्र स्थापित कराया जाएगा जहां लोग ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे. जिला पंचायत राज अधिकारी का कहना है कि इन ग्राम पंचायतों के मॉडल बनने से अन्य गांव के लोग भी इनसे सीख लेंगे.