उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद जिले का 32वां स्थापना दिवस मनाया गया - 5 फरवरी 1989

फिरोजाबाद को जिला बनाने की घोषणा 5 फरवरी 1989 को हुई थी. 6 फरवरी 2021 को 32 साल पूरा होने पर जिला बनाओ संघर्ष समिति ने जिले का स्थापना दिवस मनाया.

पालीवाल हॉल में कार्यक्रम का आयोजन हुआ
पालीवाल हॉल में कार्यक्रम का आयोजन हुआ

By

Published : Feb 7, 2021, 2:06 PM IST

फिरोजाबाद : 5 फरवरी 1989 को फिरोजाबाद को जिला बनाने की घोषणा हुई थी. 5 फरवरी 2021 को फिरोजाबाद जनपद 32 साल का हो गया. इस साल भी जिला बनाओ संघर्ष समिति ने 6 फरवरी को जिले का स्थापना दिवस मनाया. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम संगोष्ठी और सामाजिक क्षेत्र में योगदान करने वाले लोगों का सम्मान भी किया गया.

पालीवाल हॉल में कार्यक्रम का आयोजन हुआ

5 फरवरी 1989 को टीबी अस्पताल के मैदान में तत्कालीन मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी ने फिरोजाबाद को जिला बनाने की घोषणा की थी. मैनपुरी जनपद की जसराना और शिकोहाबाद तहसीलों को मिलाकर फिरोजाबाद को जिला बनाया गया था. इससे पहले फिरोजाबाद, आगरा जनपद की एक तहसील हुआ करती थी. जिला बनाए जाने के बाद से ही यह वर्षगांठ मनायी जाती है. इस साल भी 6 फरवरी को स्थानीय पालीवाल हॉल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ आयोजित

इस साल भी इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए. स्कूली बच्चों ने देश भक्ति से ओतप्रोत गीत गाये. इसके बाद जिला बनाने में आंदोलन करने वालों के साथ सामाजिक कार्यकर्ताओं को मंच पर सम्मानित भी किया गया. कार्यक्रम में एक विचार गोष्ठी हुई, इसमें वक्ताओं ने जिले के विकास पर जोर देते हुए कहा कि बेशक काम बहुत हुए हों, लेकिन अभी भी बहुत सारा काम होना बाकी है. वक्ताओं ने जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम के आयोजन में कोई रुचि न लेने पर भी खेद जाहिर किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details