फिरोजाबाद:उत्तर थाना क्षेत्र में सोमवार रात दुष्कर्म पीड़िता के पिता की हिस्ट्रीशीटर ने गोली मारकर हत्या कर दी. दुष्कर्म का आरोपी छह माह से फरार चल रहा था. आरोपी ने मृतक को धमकी दी थी कि वह 10 फरवरी तक हत्या कर देगा. एसएसपी फिरोजाबाद सचिंद्र पटेल ने इस मामले में लापरवाही बरतने वाले दो इंस्पेक्टर और एक चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया है. आगरा से आईजी ए सतीश गणेश फिरोजाबाद में पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
जानकारी देते आईजी रेंज ए सतीश गणेश. सोमवर रात करीब सवा सात बजे दुष्कर्म पीड़िता के पिता घर लौट रहे थे. रास्ते में आरोपी हिस्ट्रीशीटर आचमन उपाध्याय उर्फ छोटू पंडित ने दुष्कर्म पीड़िता के पिता की गोली मारकर हत्या कर दी. आरोपी ने गत 20 जनवरी 2020 को पीड़िता की बहन के साथ भी मारपीट की थी. यही नहीं आरोपी ने 1 फरवरी को धमकी दी कि वो 10 फरवरी तक पीड़िता के पिता की हत्या कर देगा. पीड़ित परिवार का कहना है कि लगातार आरोपी उन्हें धमकी दे रहा था लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं की.
क्या था पूरा मामला
11वीं की छात्रा शिकोहाबाद में रहकर पढ़ाई कर रही थी. 26 अगस्त 2019 को आचमन उपाध्याय (30) उर्फ छोटू झांसा देकर उसे शहर ले गया. शहर में आरोपी ने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया. छात्रा की शिकायत पर शिकोहाबाद थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की. इस मामले में पुलिस ने आरोपी के घर की कुर्की भी की. आरोपी तभी से फरार चल रहा था. मामला दर्ज कराने की वजह से आरोपी की पीड़िता के पिता से रंजिश चल रही थी.
एसएसपी फिरोजाबाद सचिंद्र पटेल ने बताया कि मामला बेहद गंभीर है. हत्यारोपी की तलाश में 7 टीमें लगाई गईं हैं. पुलिस से बड़ी लापरवाही हुई है. लापरवाह शिकोहाबाद इंस्पेक्टर और उत्तर थाना इंस्पेक्टर और उत्तर थाना की तिलक नगर चौकी के इंचार्ज को निलंबित कर दिया है.
एसएसपी फिरोजाबाद सचिंद्र पटेल मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. हत्यारोपी पर इनाम 25 हजार से बढ़ातक 50 हजार रुपये कर दिया है. जो भी टीम आरोपी की गिरफ्तार करेगी, उसे 50 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा. पुलिस कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
- ए सतीश गणेश, आईजी रेंज