फिरोजाबाद: जनपद में तीन युवकों को असलाहों का प्रदर्शन महंगा पड़ गया. पुलिस ने अलग अलग स्थानों से तीन लोगों को गिरफ्रेतार किया है. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए युवक काफी शातिर हैं. इनमें से दो युवकों ने एक शादी समारोह में फायरिंग की थी. वहीं एक युवक ने असलहे के साथ अपनी फोटो को सोशल मिडिया पर शेयर किया था.
हथियारों का शौक पड़ा भारी, हर्ष फायरिंग में 3 गिरफ्तार - अवैध हथियार
यूपी के फिरोजाबाद जनपद में तीन युवकों को असलाहों का प्रदर्शन करना महंगा पड़ गया. पुलिस ने इन तीनों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है. इनमें से दो युवकों ने शादी समारोह में फायरिंग की थी.
पकड़े गए युवकों में से एक का नाम मोहित पुत्र उदयवीर सिंह है जो कि शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के गांव रहचटी है, जबकि पकड़े गए दो अन्य युवकों का नाम वसीम अली और अब्दुल कमाल है. वसीम और अब्दुल कमाल पर एक शादी समारोह में फायरिंग करने का आरोप है. जबकि मोहित ने पिछले दिनों हथियार के साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी.
एसपी देहात राजेश कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि इन तीनों युवकों को अलग-अलग स्थानों से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. इनके पास से हथियार और कारतूस भी बरामद हुए है. पकड़े गए युवक काफी शातिर है, जिनका आपराधिक इतिहास का पता किया जा रहा है.