फिरोजाबादः जिले के विकास के लिए 3 अरब 11 करोड़ 45 लाख रुपये जिला योजना की बैठक में मंजूरी दी गई है. यूपी के समग्र ग्राम और प्रभारी मंत्री राजेंद्र सिंह उर्फ मोती सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिला योजना का अनुमोदन किया गया. इस दौरान प्रभारी मंत्री ने जिला स्तरीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की पीठ भी थपथपाई. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों की सजगता और जिला प्रशासन की मेहनत से यह संभव हुआ है. इस धनराशि से पूरे जिले में विकास का पहिया घूमेगा.
दीनदयाल उपाध्याय के सपनों को साकार कर रही सरकार
जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र सिंह उर्फ मोती सिंह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला योजना की बैठक की. बैठक में राज्यसभा सदस्य अनिल जैन के साथ जिला स्तरीय अधिकारी और विधायक भी मौजूद रहे. जिला योजना की बैठक के बाद प्रभारी मंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश और केंद्र सरकार पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठे हर व्यक्ति के लिए काम कर रही है. सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपनों को साकार कर रही है. भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है. बड़े-बड़े माफियाओं पर कार्रवाई भी की जा रही है.