फिरोजाबाद:जनपद में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटों में जिले में 225 नए मामले सामने आए हैं. इतनी बड़ी संख्या में मरीजों के मिलने के साथ जिले में एक्टिव केसों की संख्या 1,194 हो गई है. राहत की बात यह है कि मरीज ठीक भी हो रहे हैं. मंगलवार को 52 मरीज स्वस्थ होकर अपने-अपने घर लौटे.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़े
जिले में मौत का आंकड़ा अब 81 पहुंच गया है. स्वास्थ्य विभाग अब तक 1,77,178 सैंपल कलेक्ट कर चुका है, जिसमें से 1,73,827 सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी है. 3,351 की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जिले में अभी तक कोविड के कुल मरीजों की संख्या 6,147 हो गई है, जिसमें से 4,872 मरीज ठीक भी हो चुके हैं. जनपद में एल 2 कोविड हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों की संख्या 91 है, जबकि 1,063 मरीज होम आइसोलेशन में हैं.