फिरोजाबादःजिले की पुलिस ने वर्ष 2000 में हुई हत्या के एक मामले में हत्यारोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. उसके पास से फर्जी आधार कार्ड भी बरामद हुआ है.
एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्रा ने प्रेस वार्ता में बताया कि वर्ष 2000 में थाना रामगढ में हत्या की एक एफआईआर दर्ज हुयी थी. अनवर पुत्र मुख्तार निवासी मक्का कॉलोनी की चाकुओं से गोदकर हत्या की गई थी. इस मामले में मृतक के पिता ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया था.
इसमें एक नाम छोटे उर्फ भाटिया पुत्र अली मोहम्मद निवासी करीमगंज थाना रामगढ का भी था. पुलिस ने दो हत्यारोपियों को तो जेल भेज दिया था लेकिन छोटे का कोई अता-पता नहीं चल सका था. तभी से वह इस हत्या में वांछित चल रहा था.
इसके बाद पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया था. पुलिस को मुखबिरों से पता चला कि आरोपी की एक लड़की की शादी अलीगढ़ में हुई है.