उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद: चूड़ी विवाद के बाद युवक की हत्या का मामला, हिरासत में लिए गए 21 लोग - young man died in communal dispute

फिरोजाबाद जनपद में मंगलवार को चूड़ी विवाद को लेकर युवक की हत्या मामले में पुलिस एक्शन मोड पर है. मामले में पुलिस ने 21 लोगों को हिरासत में ले लिया है. घटना में 6 नामजद और 20 अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

चूड़ी विवाद को लेकर युवक की हत्या
चूड़ी विवाद को लेकर युवक की हत्या

By

Published : Oct 28, 2020, 12:51 PM IST

फिरोजाबाद: जनपद में मंगलवार को चूड़ी के विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस एक्शन मोड पर है. बीजेपी विधायक की नाराजगी के बाद पुलिस ने इस मामले में 21 लोगों को हिरासत में ले लिया है. घटना में 6 नामजद और 20 अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इसके साथ ही मौके पर पीएसी तैनात कर दी गयी है.

चूड़ी विवाद को लेकर युवक की हत्या
घटना से इलाके में दहशत
घटना जनपद के दक्षिण इलाके के बड़ी छपेटी की है. यहां गाड़ी में चूड़ी लोड कर रहे युवक से चूड़ी टूट जाने पर हाथापाई की गई. इसके बाद समुदाय विशेष का युवक मौके से चला गया और कुछ देर बाद कई लोगों के साथ आकर गाली-गलौच कर पथराव शुरू कर दिया. आक्रोशित लोगों ने पथराव, फायरिंग करते हुए पेट्रोल बम फेंके. इससे मौके पर भगदड़ मच गई. फायरिंग के दौरान दो युवकों को गोली लग गई. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया. यहां डॉक्टरों ने अमित नाम के युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे घायल युवक लवेश अस्पताल में भर्ती है.

इस संघर्ष में कई अन्य लोगों को पत्थर भी लगे हैं. मामला दो समुदायों से जुड़ा होने की वजह से अधिकारियों में हड़कंप मच गया. सूचना पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. डीएम, एसएसपी और बीजेपी विधायक मनीष असीजा जिला अस्पताल पहुंच गए.

विधायक ने जतायी थी नाराजगी
बीजेपी विधायक मनीष असीजा ने घटना पर नाराजगी जताते हुए इसकी शिकायत लखनऊ में बैठे शासन के आलाधिकारियों से की थी साथ ही साथ डीएम और एसएसपी से की थी. साथ ही विधायक ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. बीजेपी विधायक ने इस घटना को सोची समझी साजिश बताया है.

बीजेपी विधायक के साथ-साथ अन्य नेताओं की नाराजगी के बाद पुलिस हरकत में आयी और 6 लोगों को नामजद, 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है. पुलिस ने 21 लोग हिरासत में भी लिए है जिनसे पूछताछ जारी है. एसएसपी सचिन्द्र पटेल का कहना है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. रात में आईजी ए सतीश गणेश ने भी पुलिस अफसरों के साथ बैठक की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details