फिरोजाबादः 10 लाख की फिरौती के लिए बालक का अपहरण कर उसे गहरे कुएं में डालने के मामले में फरार चल रहे एक दूसरे आरोपी को भी टूंडला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में एक अभियुक्त को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. अभियुक्त श्यामवीर शुक्रवार को गिरफ्तार हुआ है. इसपर पुलिस ने 20 हजार का इनाम घोषित किया था.
बच्चे के अपहरण मामले में 20 हजार का इनामी गिरफ्तार
फिरोजाबाद जिले में बच्चे के अपहरण मामले में पुलिस ने फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इसपर पुलिस ने 20 हजार का इनाम घोषित किया था. 10 लाख की फिरौती की लालच में बदमाश ने गांव के ही बच्चे को कुएं में डाल दिया था.
7 फरवरी को किया था अपहरण
टूंडला थाना क्षेत्र के चूल्हावली गांव निवासी विनोद कुमार का 8 वर्षीय पुत्र 7 फरवरी को अचानक लापता हो गया था, जिसकी जानकारी न मिलने पर कोतवाली टूंडला में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी. इस मामले में एक मोड़ तब आया जब एक कुआं से किसी बालक के रोने की आवाज आई. सिंचाई विभाग के चौकीदार ने जब देखा तो उसमें एक बालक पड़ा था. जानकारी मिलने पर पुलिस आई और बालक को बाहर निकाला गया. बालक की पहचान रोहित के रूप में हुई.
20 हजार का था इसपर इनाम
पुलिसिया पूछताछ और जांच पड़ताल में यह बात सामने आई कि 8 साल के बालक रोहित का अपहरण गांव के युवक सूरज के द्वारा किया गया था, जिसमें श्यामवीर भी शामिल था. श्यामवीर ने ही 10 लाख की फिरौती का पत्र लिखा था. पुलिस ने गुरुवार को सूरज को तो गिरफ्तार कर लिया था लेकिन श्यामवीर पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका था, जिस पर एसएसपी की तरफ से 20 हजार का इनाम घोषित किया गया था. श्यामवीर को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया.