फिरोजाबादः जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट आयुष्मान भारत योजना का लाभ जरूरतमंदों तक नहीं पहुंच रहा है. योजना का लाभ नहीं मिलने की मुख्य वजह लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड का नहीं बनना है. खुद स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, स्कीम के लागू होने के डेढ़ साल के बाद भी जिले में एक लाख 39 हजार 37 लोगों के ही गोल्डन कार्ड बने हैं, जो तय किए लक्ष्य का मात्र 20 पर्सेंट है.
2019 में प्रधानमंत्री ने लॉन्च की थी स्कीम
केंद्र सरकार ने 25 सितंबर 2019 में आयुष्मान भारत योजना लॉन्च की थी और हर गरीब को गंभीर बीमारियों के मुफ्त इलाज देने की व्यवस्था की गई. इस योजना के तहत देश के 10 करोड़ परिवारों को या फिर 50 करोड़ लोगों को हर साल 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा का लाभ देने का लक्ष्य रखा गया था. इस योजना के तहत लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाए जाते हैं. जरूरत पड़ने पर लाभार्थी पांच लाख तक का अपना इलाज चुनिंदा अस्पतालों में करा सकते हैं.